scorecardresearch
 

वोट मांगने के लिए AIADMK प्रत्याशी घुसा मस्जिद में, भीड़ ने उल्टे पैर लौटाया

मेलुर विधानसभा क्षेत्र से AIADMK ने पेरियापुल्लन उर्फ सेल्वम को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. सेल्वम कोट्टामपट्टी में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. वहां उन्होने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए एक मस्जिद में प्रवेश की कोशिश की.

Advertisement
X
AIADMK उम्मीदवार पेरियापुल्लन उर्फ सेल्वम
AIADMK उम्मीदवार पेरियापुल्लन उर्फ सेल्वम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AIADMK द्वारा CAA को समर्थन से नाराज हैं मुस्लिम
  • उम्मीदवारों को करना पड़ रहा है विरोध का सामना
  • मुस्लिमों को मनाने में लगी हुई AIADMK

तमिलनाडु में एक उम्मीदवार को चुनाव प्रचार के लिए मस्जिद में जाने की कोशिश करना भारी पड़ गया. भीड़ के विरोध की वजह से AIADMK के उम्मीदवार को वहां से उल्टे पांव लौटना पड़ा. मेलुर विधानसभा क्षेत्र से AIADMK ने पेरियापुल्लन उर्फ सेल्वम को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. सेल्वम कोट्टामपट्टी में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. वहां उन्होंने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए एक मस्जिद में प्रवेश की कोशिश की.

सेल्वम के ऐसा करने के कुछ ही देर में मस्जिद परिसर के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने सेल्वम को तत्काल परिसर से बाहर निकलने के लिए कहा. भीड़ ने AIADMK उम्मीदवार के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया. सेल्वम और उनके समर्थक जब तक क्षेत्र से बाहर नहीं चले गए, नारेबाजी जारी रही. इससे AIADMK उम्मीदवार के लिए बड़ा ही असहज करने वाला माहौल बन गया. सेल्वम ने वो क्षेत्र छोड़कर फिर दूसरे क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार किया.  

दरअसल, AIADMK को CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) का समर्थन करने की वजह से कुछ वर्गों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में कहा है कि वो बीजेपी पर CAA को वापस लेने के लिए जोर देगी. AIADMK के घोषणापत्र में इस वादे के बावजूद पार्टी उम्मीदवारों को मुश्किल स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले पलानी में AIADMK उम्मीदवार का विरोध हुआ था. अब मेलुर में पार्टी उम्मीदवार सेल्वम को वैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

आपको बता दें कि बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव 27 मार्च के दिन संपन्न हो चुके हैं. लेकिन केरल और तमिलनाडु में 6 अप्रैल के दिन वोटिंग होनी है. राहुल गांधी चेन्नई में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में तमिलनाडु पहुंचे हुए हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी 30 मार्च के दिन तमिलनाडु के धारापुरम पहुंच रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement