scorecardresearch
 

तमिलनाडु के चुनावी दंगल के लिए AIMIM तैयार, इन सीटों पर पेश करेगी दावेदारी, बंगाल पर सस्पेंस

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM ने कोई खुलासा नहीं किया है. पार्टी बंगाल में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पिछले दिनों बंगाल दौरे पर पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यहीं पर अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात भी की थी, लेकिन अब्बास सिद्दीकी ने लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के साथ हाथ मिला लिया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु के चुनावी दंगल में उतरने जा रही है AIMIM
तमिलनाडु के चुनावी दंगल में उतरने जा रही है AIMIM
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है AIMIM
  • पश्चिम बंगाल में नए दोस्त की तलाश में AIMIM

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM तमिलनाडु के चुनावी दंगल में उतरने जा रही है. विधानसभा चुनाव में पार्टी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. AIMIM ने टीटीवी दिनाकरन (TTV Dhinakaran) से हाथ मिलाया है. फिलहाल वनियामबाड़ी, कृष्णगिरि, शंकरपुरम से AIMIM ने दावेदारी पेश करने का ऐलान किया है. 

Advertisement

हालांकि बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM ने कोई खुलासा नहीं किया है. पार्टी बंगाल में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पिछले दिनों बंगाल दौरे पर पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यहीं पर अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात भी की थी, लेकिन अब्बास सिद्दीकी ने लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के साथ हाथ मिला लिया है. अब्बास सिद्दीकी फुरफुरा शरीफ के पीरजादा हैं. 

पार्टी बनाने से पहले पीरजादा की ओवैसी से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आईएसएफ और एआईएमआईएम गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. बता दें कि पीरजादा अब्बास की गिनती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबियों में होती थी. हुगली जिले में स्थित फुरफुरा शरीफ दरगाह का पूरे दक्षिण बंगाल में अच्छा प्रभाव माना जाता है. 

प्रदर्शन से AIMIM गदगद

पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव और फरवरी के आखिरी हफ्ते में गुजरात नगर निगम चुनाव में कामयाबी से अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से असदुद्दीन ओवैसी के हौसले बुलंद हैं. AIMIM ने अहमदाबाद के निकाय चुनाव में खाता खोलने के लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बंगाल में उसे नए दोस्त की तलाश है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement