तमिलनाडु में एक चरण में चुनाव होगा. सभी सीटों के लिए छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां की 234 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है. कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने कहा कि तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी. सभी सीटों के लिए वोटो की गिनती 2 मई को होगी.
2016 में एआईडीएमके ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 136 सीटों पर अपना परचम फहराया था. वहीं, डीएमके 98 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की सियासत काफी बदल गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा. मतगणना 2 मई को होगी.
केरल विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे. मतगणना 2 मई को होगी. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे. मतगणना 2 मई को होगी. इसी तरह पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे. मतगणना 2 मई को होगी.
बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 27 मार्च, दूसरे चरण का 1 अप्रैल, तीसरे का 6 अप्रैल, चौथे का 10 अप्रैल, पांचवें का 17 अप्रैल, छठे का 22 अप्रैल, सातवें का 26 अप्रैल और अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा.
तमिलनाडु में 24 मई, पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई, पुडुचेरी में 8 जून और केरल में 1 जून 2021 को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है.