scorecardresearch
 

मॉर्निंग वॉक के दौरान कमल हासन को लगी चोट, BJP प्रत्याशी ने भेजा ‘गेट वेल सून’ का संदेश 

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयंबटूर दक्षिण सीट से किस्मत आजमा रहे अभिनेता से नेता बने कमल हासन के पैर में चोट लग गई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी ने संदेश भेजते हुए कहा है कि 'कमल हासन मेहमान हैं, ध्यान रखना कोयम्बटूर की परम्परा है.

Advertisement
X
कमल हासन (फाइल फोटो)
कमल हासन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संदेश के साथ भेजी फलों की टोकरी
  • बीजेपी से चुनाव लड़ रहीं वनाथी श्रीनिवासन 
  • मेहमानों की देखभाल करना हमारी परंपरा

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी प्रमुख कमल हासन के पैर में चुनाव प्रचार करते वक्त शनिवार सुबह चोट आ गई. कमल हासन साउथ कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट से बीजेपी ने वनाथी श्रीनिवासन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष हैं. वनाथी श्रीनिवासन को जब पता चला कि कमल हासन के पैर में चोट आई है, तो उन्हें ‘गेट वेल सून’ संदेश भेजा. संदेश के साथ फलों की टोकरी भी भेजी है.  

Advertisement

बताया गया है कि कमल हासन शनिवार को मार्निंग वॉक पर थे, तभी किसी अज्ञात शख्स का पैर उनके पैर पर पड़ गया. मार्निंग वॉक के दौरान कमल हासन से हाथ मिलाने, सेल्फी लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने वनाथी ने कमल हासन से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आग्रह भी किया है.

 वनाथी ने कहा कि 'ये कोयंबटूर के लोगों की परम्परा रही है कि वे अपने मेहमानों का अच्छा ध्यान रखते हैं. साउथ कोयंबटूर में चुनाव लड़ रही मक्कल निधि मय्यम क्योंकि मेहमान है, इसलिए उनके अंदर की कोयंबटूर भावना चाहती है कि कमल हासन बेहतर महसूस करें. यही वजह है कि मैंने उन्हें फल भेजे हैं.' 

वनाथी ने कमल हासन और उनकी पार्टी के लिए मेहमान शब्द का इस्तेमाल कर अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना चाहा कि वे साउथ कोयम्बटूर के लिए 'आउटसाइडर' हैं. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हूं और उन्हें फलों की टोकरी भेज रही हूं. कमल हासन हमारे मेहमान हैं और मेहमानों की देखभाल करना हमारी परम्परा रही है.

Advertisement

बता दें कि तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सक्रिय रोल अदा करने जा रहे अभिनेता से नेता बने कमल हासन राज्य के दूसरे सियासी दलों पर लगातार हमला कर रहे हैं. चुनाव को लेकर वे काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement