तमिलनाडु के चुनावी समर में प्रचार जोरो पर है. चुनाव प्रचार के साथ ही तल्ख बयानबाजियां बढ़ती जा रही हैं तो हर दल की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी तेज हो गया है. इन सबके बीच सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्षी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है.
बीजेपी नेता सीटी राव ने डीएमके के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. सीटी रवि ने कहा कि डीएमके को जनता की ओर से खारिज कर दिए जाने के 100 कारण हैं. उन्होंने डीएमके को राजवंश बताते हुए कहा कि यह पार्टी धन के लिए है. रवि ने ने डीएमके के तीनों शब्दों यानी डी, ए और एम के अलग-अलग अर्थ भी बताए. बीजेपी नेता ने कहा कि D का मतलब डाइनस्टी यानी राजवंश है. उन्होंने कहा कि करुणानिधि के बाद डीएमके के मालिक स्टालिन हैं. स्टालिन चाहते हैं कि उनके बाद पार्टी की बागडोर उनके बेटे के पास जाए. पार्टी में लोकतांत्रिक मूल्य नहीं हैं.
सीटी रवि ने M को मनी मेकिंग यानी पैसा बनाने से जोड़ा. उन्होंने कहा कि जब डीएमके सत्ता में थी, उसने खूब पैसा बनाया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग 2जी घोटाले को नहीं भूले हैं. बीजेपी नेता ने K का मतलब कट्टा पंचायत बताया. उन्होंने कहा कि डीएमके मुख्य रूप से कट्टा पंचायत के लिए है. वे जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने के लिए हैं.
बीजेपी नेता रवि ने आगे कहा कि हमने इसके लिए डीएमके को 100 अंक दिए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हम एआईएडीएमके से बात करेंगे. रवि ने यह भी साफ कर दिया कि सीएए को निरस्त करने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने डीएमके को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि द्रविड़ियन संस्कृति के नाम पर वे भगवान को गाली देते हैं. रवि ने लगे हाथ महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की भी आलोचना की और उसे महा वसूली अघाड़ी बताया.
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा 234 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है. तमिलनाडु में 6 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती 2 मई को होनी है. बीजेपी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. तमिलनाडु विधानसभा में खाता खोलने की जुगत में जुटी बीजेपी ने गठबंधन में मिली 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.