scorecardresearch
 

चेन्नई में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा- तमिलनाडु की जनता NDA को सत्ता में वापस लाने को तैयार

तिरुवयारु में जेपी नड्डा ने कहा कि हमें डीएमके-कांग्रेस की वंशवादी राजनीति को खारिज करना चाहिए. हमें डीएमके-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नीतिगत पक्षाघात के दिनों को भी याद रखना होगा. 2 जी, 3 जी और 4 जी यानी मारन परिवार, स्टालिन परिवार और गांधी परिवार पीढ़ीगत भ्रष्टाचार का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement
X
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज तमिलनाडु में प्रचार किया (ट्विटर)
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज तमिलनाडु में प्रचार किया (ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव प्रचार के लिए आज तमिलनाडु में थे जेपी नड्डा
  • जेपी नड्डा ने आज चेन्नई के हॉर्बर में रोड शो निकाला
  • डीएमके-कांग्रेस की वंशवादी राजनीति खारिज होः नड्डा

एक ओर जहां पश्चिम बंगाल के चुनाव पर सबकी नजरें लगी हैं तो वहीं असम, तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल में भी जोर-शोर से प्रचार अभियान चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु में थे और उन्होंने यहां रैली में कहा कि लोग एक बार फिर तमिलनाडु में NDA को सत्ता वापस लाने के लिए तैयार है.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को चेन्नई में रोड शो किया. नड्डा के रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो के दौरान नड्डा ने कहा कि लोग एक बार फिर तमिलनाडु में NDA को सत्ता वापस लाने के लिए तैयार है. रोड शो के दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम भी गिनाए.

वंशवादी राजनीति को खारिज होः नड्डा
इससे पहले जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के टिटाकुडी और तिरुवयारु में चुनावी रैली को संबोधित किया. तिरुवयारु में नड्डा ने कहा कि हमें निश्चित तौर पर डीएमके-कांग्रेस की वंशवादी राजनीति को खारिज करना चाहिए. हमें डीएमके-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नीतिगत पक्षाघात के दिनों को भी याद रखना होगा. उन्होंने कहा कि 2 जी, 3 जी और 4 जी क्रमशः मारन परिवार, स्टालिन परिवार और गांधी परिवार के लिए पीढ़ीगत भ्रष्टाचार का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

तिरुवयारु में रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एआईडीएमके के गतिशील नेतृत्व के तहत, हम स्थानीय कला को प्रोत्साहित करेंगे और 'वोकल फॉर लोकल' के विचार का समर्थन करेंगे.

बीपीएल बच्चों को आर्थिक मदद देंगेः नड्डा
उन्होंने कहा कि हम तंजावुर पेंटिंग्स, लकड़ी पर नक्काशी, हाथ की बुनाई और पत्थर पर नक्काशी, मिट्टी के बर्तनों और ग्रासमेट इंडस्ट्री पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

नड्डा ने कहा कि बीजेपी-एआईडीएमके यह सुनिश्चित करेगी कि पंचमी की 12 लाख एकड़ जमीन को रिकवर कर एससी को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिरों का प्रशासन एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रतिनिधित्व विद्वान और संत करेंगे. बीपीएल बच्चों को ड्रॉपआउट रोकने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. बीपीएल बालिका के लिए 1 लाख रुपये प्रदान दिए जाएंगे और आठवीं तथा नौवीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त टैब दिए जाएंगे.


 

Advertisement
Advertisement