एक ओर जहां पश्चिम बंगाल के चुनाव पर सबकी नजरें लगी हैं तो वहीं असम, तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल में भी जोर-शोर से प्रचार अभियान चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु में थे और उन्होंने यहां रैली में कहा कि लोग एक बार फिर तमिलनाडु में NDA को सत्ता वापस लाने के लिए तैयार है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को चेन्नई में रोड शो किया. नड्डा के रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो के दौरान नड्डा ने कहा कि लोग एक बार फिर तमिलनाडु में NDA को सत्ता वापस लाने के लिए तैयार है. रोड शो के दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम भी गिनाए.
Thank you Chennai for the immense love and support.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 26, 2021
Massive gathering on the road of development under the leadership of Hon PM Shri @narendramodi Ji during the roadshow shows that the people of TN once again will vote for NDA.
Here are some pictures. pic.twitter.com/6XYhnBhfsw
वंशवादी राजनीति को खारिज होः नड्डा
इससे पहले जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के टिटाकुडी और तिरुवयारु में चुनावी रैली को संबोधित किया. तिरुवयारु में नड्डा ने कहा कि हमें निश्चित तौर पर डीएमके-कांग्रेस की वंशवादी राजनीति को खारिज करना चाहिए. हमें डीएमके-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नीतिगत पक्षाघात के दिनों को भी याद रखना होगा. उन्होंने कहा कि 2 जी, 3 जी और 4 जी क्रमशः मारन परिवार, स्टालिन परिवार और गांधी परिवार के लिए पीढ़ीगत भ्रष्टाचार का प्रतिनिधित्व करते हैं.
तिरुवयारु में रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एआईडीएमके के गतिशील नेतृत्व के तहत, हम स्थानीय कला को प्रोत्साहित करेंगे और 'वोकल फॉर लोकल' के विचार का समर्थन करेंगे.
Glimpses from public meeting in Thiruvaiyaru in Tamil Nadu.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 26, 2021
Twice, the people of Tamil Nadu have defeated the dynastic politics. People of Tamil Nadu knows that it is only the NDA, under the guidance of PM Shri @narendramodi ji, who will script the bright future for Tamil Nadu. pic.twitter.com/Rb20VkfdbL
बीपीएल बच्चों को आर्थिक मदद देंगेः नड्डा
उन्होंने कहा कि हम तंजावुर पेंटिंग्स, लकड़ी पर नक्काशी, हाथ की बुनाई और पत्थर पर नक्काशी, मिट्टी के बर्तनों और ग्रासमेट इंडस्ट्री पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
नड्डा ने कहा कि बीजेपी-एआईडीएमके यह सुनिश्चित करेगी कि पंचमी की 12 लाख एकड़ जमीन को रिकवर कर एससी को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिरों का प्रशासन एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रतिनिधित्व विद्वान और संत करेंगे. बीपीएल बच्चों को ड्रॉपआउट रोकने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. बीपीएल बालिका के लिए 1 लाख रुपये प्रदान दिए जाएंगे और आठवीं तथा नौवीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त टैब दिए जाएंगे.