प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने चेन्नई में भारतीय सेना को 118 अर्जुन टैंक सौंपे. साथ ही पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 3,770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया. यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने रिकॉर्ड प्रोडेक्शन के लिए तमिलनाडु के किसानों की तारीफ की.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करना चाहता हूं. हमें पानी के संरक्षण के लिए वो सब करना चाहिए जो कर सकते हैं. हमेशा 'प्रति बूंद, अधिक फसल' का मंत्र याद रखें.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीलंका में मछुआरों को जब कभी पकड़ा जाता है, तब हमने उनकी जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित की है. हमारे कार्यकाल में 1600 से ज्यादा मछुआरों को छुड़वाया गया, अभी श्रीलंका की हिरासत में कोई भारतीय मछुआरा नहीं है. पीएम ने कहा कि आज चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं. ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं. इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा.
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया
प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले इसी दिन पुलवामा हमला हुआ था. हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्हें हमने आतंकी हमले में गंवा दिया था. हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी.
हमारे सशस्त्र बलों ने कई बार दिखाया है कि वो मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह से समर्थ है. उन्होंने ये भी दिखाया कि भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन भारत किसी भी हालत में अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा.
आगे पीएम ने कहा कि हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया में सबसे ज़्यादा मॉडर्न फोर्स बनाने की दिशा में आगे भी काम करते रहेंगे. इसी के साथ भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में फोकस तेजी के साथ आगे बढ़ेगा.