scorecardresearch
 

9 सेकंड में 13 पुशअप्स...राहुल गांधी ने छात्र-छात्राओं को दिखाया फिटनेस का दम

कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने युवा छात्र-छात्राओं से बात की, इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाए पुशअप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाए पुशअप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज
  • छात्र-छात्राओं संग किया फिटनेस चैलेंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं. राहुल ने सोमवार को कन्याकुमारी में रोड शो निकाला, लेकिन इसके बाद राहुल गांधी का एक अलग अंदाज नजर आया. कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने युवा छात्र-छात्राओं से बात की, इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए.

राहुल गांधी ने यहां पर बच्चों से संवाद किया, इस दौरान राहुल ने एक छात्र के साथ आइकिदो परफॉर्म किया. आइकिदो दिखाने के बाद राहुल गांधी से एक छात्रा ने पुशअप करने के लिए अपील की, जिसके बाद राहुल गांधी ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप किए.

Advertisement


जो वीडियो सामने आया है, उसमें राहुल गांधी ने 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स किए. राहुल गांधी ने पहले पुशअप लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुश-अप लगाने को कहा. राहुल गांधी ने खुद भी एक हाथ से पुशअप लगाए. राहुल गांधी ने जिस छात्रा के साथ पुशअप्स चैलेंज किया, वह दसवीं की छात्रा है और उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दक्षिण के राज्यों का दौरा कर रहे हैं, पुडुचेरी, केरल और अब तमिलनाडु. जहां राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

केरल में दिखे थे राहुल के सिक्स पैक एब्स
बीते दिनों केरल में राहुल गांधी मछुआरों के साथ समुद्र में गए थे, जहां उन्होंने मछुआरों से उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी ने मछुआरों के साथ नाव में समुद्र का सफर किया और इतना ही नहीं राहुल समुद्र में भी कूदे और मछुआरों के साथ तैरते हुए नजर आए.

Advertisement

इसी दौरान राहुल गांधी की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें राहुल गांधी के सिक्स पैक एब्स दिखाई दे रहे थे. राहुल गांधी की फिटनेस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही थी. 
 

 

 

Advertisement
Advertisement