scorecardresearch
 

India Today Conclave South: कमल हासन बीजेपी की बी टीम, तेजी से बदल रहे हैं रंग: दयानिधि मारन

डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव किस्मत आजमाने जा रहे अभिनेता कमल हासन पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बीजेपी कंट्रोल कर रही है और उन्हें ऊपर निर्देश मिलते हैं.

Advertisement
X
दयानिधि मारन ने कमल हासन पर कसा तंज (Credit: Yasir Iqbal)
दयानिधि मारन ने कमल हासन पर कसा तंज (Credit: Yasir Iqbal)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दयानिधि मारन ने कमल हासन पर कसा तंज
  • बोले- कमल हासन को ऊपर से मिलते हैं निर्देश
  • कमल हासन को बताया बीजेपी की बी टीम

डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे अभिनेता कमल हासन पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बीजेपी कंट्रोल कर रही है और उन्हें ऊपर से निर्देश मिलते हैं. चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 के मंच पर पहुंचे दयानिधि मारन से जब कमल हासन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन माफ कीजिएगा.' 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं, विस्तार से बताएं तो दयानिधि मारन ने कहा, 'मैं दोबारा क्या, तीसरी बार भी सॉरी  बोलूंगा. लेकिन आपको उनके बॉस से पूछना चाहिए. आपको अमित शाह से पूछना चाहिए. पीएम मोदी से पूछना चाहिए.'

कमल हासन की तमिलनाडु की राजनीति में क्या भूमिका होगी? दयानिधि मारन ने कहा, 'आपको उनसे पूछना चाहिए. वो बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं.

क्या कमल हासन को बीजेपी कंट्रोल कर रही है?, दयानिधि मारन ने कहा कि हां, आपको उनसे पूछना चाहिए उनका क्या भविष्य है? वो बीजेपी की बी टीम हैं. 

डीएमके सांसद ने कहा, 'तमिलनाडु की जनता उन्हें (कमल हासन) देखती रही है, हालांकि वह रजनीकांत की तरह सुपर स्टार नहीं हैं लेकिन उन्हें सभी पसंद करते हैं. व्यक्तिगत और एक अभिनेता के तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं. राजनीति में लोग रंग तेजी से बदलते हैं. वह भी बहुत तेजी से रंग बदल रहे हैं. यह क्यों हो रहा है? क्योंकि उन्हें ऊपर से निर्देश मिल रहे हैं. एक समय कमल हासन, रजनीकांत की पार्टी में अपनी पार्टी का विलय करने जा रहे थे, और हम सभी जानते हैं कि रजनीकांत किसके साथ जा रहे थे.'

Advertisement

बीजेपी पर साधा निशाना

बातचीत के दौरान दयानिधि मारन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं उतना ही हिंदू हूं जितना आप हैं. हम समान अधिकार चाहते हैं. हम समानता चाहते हैं. द्रविड़ नेता ही थे जिनकी वजह से आरक्षण है. देश को बांटने का काम मत करो. जब चुनाव आते हैं बीजेपी को धर्म क्यों याद आने लगता है? तमिलनाडु के लोग बहुत शांत हैं, वे धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं. वे बीजेपी को यहां से बाहर निकाल फेकेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement