scorecardresearch
 

तमिलनाडु विधानसभा चुनावः पांच किलो सोने के गहने पहन नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार

हरि नादर पांच किलो सोने के आभूषण पहनकर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में नामांकन करने पहुंचे. निर्दलीय उम्मीदवार नादर ने अपने नामांकन पत्र में यह जानकारी दी है कि उनके पास 11.2 किलोग्राम सोना है.

Advertisement
X
पांच किलो सोने का गहना पहनकर नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार
पांच किलो सोने का गहना पहनकर नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 किलो सोने का गहना पहन पहुंचे हरि नादर ने किया नामांकन
  • निर्दलीय नादर ने नामांकन पत्र में बताया- उनके पास है 11.2 किलो सोना

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. कोरोना के साए में हो रहे विधानसभा चुनाव के नामांकन में उम्मीदवारों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई व्हीलचेयर पर नामांकन करने पहुंच रहा है तो कोई पीपीई किट पहनकर. मंगलवार को ऐसा ही एक उम्मीदवार चर्चा में रहा जो पांच किलो सोने के आभूषण पहनकर नामांकन करने पहुंचा था.

Advertisement

यह वाकया तमिलनाडु के तिरुनलवेली जिले का है. तिरुनलवेली जिले के हरि नादर मंगलवार को अलंगुलम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचे. बतौर निर्दलीय पर्चा भरने पहुंचे हरि नादर ने सोने के भारी-भरकम आभूषण पहन रखे थे. भारी-भरकम आभूषण से लदे नादर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बने रहे. नादर जब नामांकन करने पहुंचे, उन्होंने पांच किलो सोने के गहने पहन रखे थे.

हरि नादर पांच किलो सोने के आभूषण पहनकर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में नामांकन करने पहुंचे. निर्दलीय उम्मीदवार नादर ने अपने नामांकन पत्र में यह जानकारी दी है कि उनके पास 11.2 किलोग्राम सोना है. गौरतलब है कि नादर से पहले एक उम्मीदवार पीपीई किट में नामांकन दाखिल करने पहुंचा था. चेन्नई में एक उम्मीदवार ने पीपीई किट में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

Advertisement

गौरतलब है कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव एक चरण में होना है. 6 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. बता दें कि इस बार सूबे की सत्ताधारी एआईडीएमके केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

 

Advertisement
Advertisement