तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी और AIADMK मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ ही नड्डा ने कहा कि बीजेपी और AIADMK गठबंधन आगे भी जारी रहेगा.
दरअसल, शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदुरई में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जेपी नड्डा ने साफ किया कि उनकी पार्टी का राज्य की सत्ताधारी AIADMK के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन जारी रहेगा. इस ऐलान के बाद तमिलनाडु में दोनों दलों के गठबंधन के भविष्य को लेकर लग रहीं अटकलों पर विराम लग गया. रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि तमिल संस्कृति की सुरक्षा के लिए यहां के लोगों को बीजेपी के साथ मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए.
#WATCH | "I would like to share with you and declare here that the BJP has decided that in the coming times, BJP along with AIADMK & other like-minded parties will contest the elections," says JP Nadda, BJP National president at a rally in Madurai, Tamil Nadu pic.twitter.com/zA0I3BzUNt
— ANI (@ANI) January 30, 2021
बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी और AIADMK ने साथ मिलकर लड़ा था. लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच मतभेद की खबरें आईं थीं. हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह के चेन्नई दौरे के बाद दोनों दलों के रिश्तों में गर्माहट लौटी.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस साल 234 सीटों के लिए अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. चुनाव में सत्तारूढ़ AIADMK-बीजेपी गठबंधन का मुकाबला DMK नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो जयललिता और करुणानिधि की गैरमौजूदगी में ये चुनाव काफी दिलचस्प हो सकते हैं.