scorecardresearch
 

India Today Conclave South 2021: ये चुनाव हमारे सामने दक्षिण में खुद को साबित करने का अवसर-नड्डा

दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव हमारे लिए दक्षिण में खुद को साबित करने का अवसर है. जेपी नड्डा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 साउथ में शुक्रवार को यह बात कही.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेपी नड्डा ने DMK पर साधा निशाना
  • तमिलनाडु में पार्टी की चुनावी रणनीति की साझा
  • तमिलनाडु में बिग ब्रदर की भूमिका से किया इनकार

दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव हमारे लिए दक्षिण में खुद को साबित करने का अवसर है. जेपी नड्डा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 साउथ में शुक्रवार को यह बात कही. 

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि हम हर चुनाव को महत्वपूर्ण मानते हैं. हम विकास से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. इस चुनाव में, हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रहे हैं. असम में हमारी सत्ता कायम रहेगी. तमिलनाडु एनडीए जीत जाएगी. पुडुचेरी में सरकार बनाएंगे और केरल में हम अच्छा करेंगे.

जेपी नड्डा ने कहा कि 2019 के बाद से तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है और एनडीए की छवि भी बदली है. तमिलनाडु में पीएम मोदी की तरफ शुरू की गईं योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू की गई हैं और जमीनी स्तर पर विकास हो रहा है. 

जेपी नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में लोग UPA सरकार के शासन के भ्रष्टाचार को भूले नहीं हैं. तमिलनाडु में DMK के पक्ष में कोई लहर नहीं है और AIDMK के खिलाफ कोई माहौल नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी संघवाद, राष्ट्रवाद और क्षेत्रीय आकांक्षाओं में भी विश्वास करती है. पीएम मोदी तमिलनाडु के साहित्य और संस्कृति को न केवल राष्ट्रीय मंच पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी लेकर गए हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय भाषा को संरक्षित करना होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कक्षा आठवीं तक शिक्षा का माध्यम क्षेत्रीय  भाषा होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्षेत्रीय संस्कृति का भी ध्यान रखा गया है. हम ग्लोबली सोचते हैं और लोकली एक्ट करते हैं.

तमिलनाडु में बिग ब्रदर की भूमिका पर नड्डा ने कहा कि हम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विश्वास करते हैं और क्षेत्रीय दलों व उनके फैसलों का सम्मान करते हैं. हम ब्रिग ब्रदर की तरह काम नहीं कर रहे हैं और न ही रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर रहे हैं. हमारा मानना है कि हमें व्यावहारिक होना चाहिए, और उन्हें स्वतंत्रता देनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement