
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दयानिधि मारन एक पूरी रात नींद के हकदार हैं. वह जानबूझकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, DMK और AIADMK दोनों तमिलनाडु के लिए बुरे हैं, हमें एक तीसरा विकल्प तलाशना होगा.
बता दें कि दयानिधि मारन ने कहा था कि कमल हासन की पार्टी (MNM) बीजेपी की बी टीम है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उसे कंट्रोल कर रही है और हासन को ऊपर से निर्देश मिलते हैं. इन आरोपों के जवाब में कमल हासन ने कहा कि उन्हें (मारन) पूरी रात एक नींद की जरूरत है.
MNM प्रमुख कमल हासन ने डीएमके पर तंज कसते हुए आगे कहा कि डीएमके के बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर अब उसके पास नहीं हैं. मैं उन्हें उनसे कहीं ज्यादा कहानियां सुना सकता हूं. ये तो कुछ भी नहीं है.
तमिलनाडु चुनाव में कमल हासन की भूमिका
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में कमल हासन ने दावा किया कि उनकी पार्टी तमिलनाडु चुनाव में सिर्फ भाग लेने के लिए या किंगमेकर बनने के लिए नहीं बल्कि चुनाव जीतने के लिए मैदान में है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र में फर्क पड़ेगा. हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हासन ने कहा कि उनकी तीन साल पुरानी पार्टी का मुख्य उद्देश्य सत्ता में रहना नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करना है.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने 60 साल के करियर के प्रसिद्धि, आलोचना, तारीफ सब देखा है. लेकिन मैंने कभी भी खुद पर इस तरह के प्यार की बौछार नहीं देखी. यह रोमांचकारी अनुभव है.
बता दें कि कमल हासन की पार्टी का IJK और AISMK के साथ गठबंधन है. ये तीन दल मिलकर तमिलनाडु का चुनाव लड़ रहे हैं.
कमल हासन की पार्टी की विचारधारा और उद्देश्य
इस मसले पर कमल हासन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की तरह, गरीबों के लिए खड़े होऊंगा. एक न्यायपूर्ण और गैर-भ्रष्ट सरकार दूंगा. हासन ने कहा कि महात्मा गांधी से कामराज फिर एमजीआर और अब मेरे पास जिम्मेदारी होगी कि हम गरीबों के लिए खड़े हों. हम लोगों को बताते हैं कि यदि वे अपने वोट को नहीं बेचेंगे, तो इससे 100 गुना ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
तमिलनाडु चुनावों में मनी पावर के सवाल पर, हासन ने कहा कि लोग बिकने के लिए नहीं हैं. तमिलनाडु बिक्री के लिए नहीं है, यहां के लोग भी बिक्री के लिए नहीं हैं और न ही उनके वोट बिक्री के लिए हैं. गरीबों के पास वफादारी है, अब उनके पास हमारी पार्टी के रूप में एक विकल्प मौजूद है. वे दोनों पार्टियों (डीएमके और एआएईडीएमके) से पैसा लेंगे, लेकिन वोट हमारे लिए करेंगे.
MNM के लिए मुख्य चुनौती- DMK या AIADMK?
कमल हासन ने कहा कि चुनाव में हम DMK को एक चुनौती के रूप में देख रहे हैं. AIADMK खुद से खुद को तबाह कर रही है. हासन ने कहा कि वह त्रिशंकु विधानसभा होने पर भी कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, DMK और AIADMK दोनों तमिलनाडु के लिए बुरे हैं, हमें एक तीसरा विकल्प तलाशना होगा.
रजनीकांत पर कमल हासन का बयान
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने चुनाव से पहले इस बार की चुनावी राजनीति से किनारा कर लिया. ऐसे में कमल हासन ने रजनीकांत के फैसले पर बोलते हुए कहा, "उनके राजनीति में नहीं आने का निर्णय उनकी व्यक्तिगत पसंद है. मैं खुश होता अगर वह स्वस्थ होते और चुनाव में भाग लेते."