scorecardresearch
 

तमिलनाडुः नशे में धुत शख्स ने कमल हासन की कार पर किया हमला

यह हादसा उस समय हुआ जब कमल हासन कांचीपुरम में एक जगह से अपना चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद लौट रहे थे कि इस बीच एक शख्स ने हासन की गाड़ी को अवरुद्ध करने की कोशिश की. इस बीच कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश के कारण अफरा-तफरी की स्थिति हो गई.

Advertisement
X
कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश की गई (फाइल-ट्विटर)
कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश की गई (फाइल-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांचीपुरम से चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे हासन
  • अभिनेता हासन को देखने के चक्कर में किया 'हमला'
  • शराबी शख्स पर कार के ग्लास पेन को तोड़ने का आरोप

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बीच कांचीपुरम में एक शख्स ने फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश की. टक्कर मारने वाला शख्स शराब के नशे में धुत था. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से इसे हमला करार दिया गया. 

Advertisement

मक्कल नीधि माईम (एमएनएम)  की ओर से दावा किया गया कि कांचीपुरम में एक शख्स ने तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश की. वह शख्स नशे में था और फिल्म अभिनेता को करीब से देखना चाहता था और इसलिए उसने कार की खिड़की पर धमाका करने की कोशिश की. हालांकि हासन को कोई चोट नहीं आई है. लेकिन कार्यकर्ताओं का दावा है कि कार की विंड स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है.

यह हादसा उस समय हुआ जब कमल हासन कांचीपुरम में एक जगह से अपना चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद लौट रहे थे कि इस बीच एक शख्स ने हासन की गाड़ी को अवरुद्ध करने की कोशिश की. इस बीच कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश के कारण अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. हालांकि आसपास मौजूद हासन के कैडर्स ने सोचा कि शख्स ने हासन की कार पर लगे ग्लास पेन को तोड़ दिया है.

Advertisement
कमल हासन की कार जिस पर हमला किया गया

कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि माईम (एमएनएम) के कैडर्स ने कथित तौर पर उस शख्स को घेर लिया जिसने गाड़ी को अवरुद्ध कर दिया और हासन की कार पर लगे ग्लास पेन को तोड़ दिया.

पुलिस ने आरोपी को छुड़ाया

इसके बाद हंगामा मच गया और मौजूद प्रशंसकों ने उसकी पिटाई कर दी. कुछ ही देर में कमल हासन की कार को रोकने वाले शख्स के मुंह और नाक से खून बहने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित अपराधी को अपने कब्जे में लिया और उसके इलाज के लिए अस्पताल ले गई.

माना जा रहा है कि शख्स नशे में था और कमल हासन को करीब से देखना चाहता था और कार की खिड़की के पास धमाका करने की कोशिश की थी. 

इससे पहले पिछले दिनों इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में कमल हासन ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि दयानिधि मारन एक पूरी रात नींद के हकदार हैं. वह जानबूझकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, DMK और AIADMK दोनों तमिलनाडु के लिए बुरे हैं, हमें एक तीसरा विकल्प तलाशना ही होगा. 

डीएमके नेता दयानिधि मारन ने कहा था कि कमल हासन की पार्टी (MNM) बीजेपी की बी टीम है. बीजेपी उसे कंट्रोल कर रही है और हासन को ऊपर से निर्देश मिलते हैं. इन आरोपों के जवाब में कमल हासन ने कहा कि उन्हें (मारन) पूरी रात एक नींद की जरूरत है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement