तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनावों के बीच आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में शुक्रवार को चुनाव, अर्थव्यवस्था, राजनीति, मनोरंजन, भ्रष्टाचार जैसे तमाम मसलों पर चर्चा की गई. चेन्नई में आयोजित कॉन्क्लेव के पहले दिन प्रसिद्ध उद्योगपति और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन भी मंच पर पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने क्रिकेट, उद्योग से लेकर तमिलनाडु की राजनीति पर चर्चा की.
इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एन. श्रीनिवासन ने कहा कि तमिलनाडु में सबसे ज्यादा औद्योगिक माहौल है. राज्य में कच्चा माल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. राज्य में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु उद्योग के लिहाज से सबसे ज्याजा उपयुक्त राज्य है, करुणानिधि और जयललिता ने राज्य के औद्योगिकरण पर ध्यान दिया. एन. श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि सवाल ये नहीं है कि कौन जीतेगा, लेकिन यह तय है कि तमिलनाडु हमेशा जीतेगा.
एन. श्रीनिवासन ने क्रिकेट के मुद्दे पर भी चर्चा की. श्रीनिवासन ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सभी राज्यों की प्रतिभाओं को पहचाना और उन्हें केंद्र में लाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में काफी प्रतिभाएं हैं. IPL से क्रिकेट खेलने वाले युवाओं में जोश आया है.
N. Srinivasan, Managing Director, India Cements on coming back to run Indian Cricket. Listen to what he says.#ConclaveSouth21 (@RahulKanwal)
— IndiaToday (@IndiaToday) March 12, 2021
Watch Live: https://t.co/yv8Uf6ILo1 pic.twitter.com/xKCImzgOuG
एन. श्रीनिवासन ने कहा कि अभी अच्छे लोग क्रिकेट में हैं, यह एक ऐसा खेल है जिससे भारत के लिए पैसा आ रहा है. अगर आप पूछेंगे कि हम क्रिकेट की दुनिया में लौट रहे हैं तो मैं कहूंगा कि मुझे पता नहीं. चेन्नई सुपरकिंग्स पर उन्होंने कहा कि चेन्नई टेस्ट क्रिकेट का केंद्र है. चेन्नई क्रिकेट को प्यार करने वाला शहर है. फ्रेंचाइज बेस क्रिकेट...खिलाड़ियों का बड़ा योगदान होता है. महेंद्र सिंह धौनी के बारे में श्रीनिवासन ने कहा कि उनके बारे में सबसे बड़ी बात निरंतरता और लॉयलटी है.
भारतीय क्रिकेट की आज अच्छी है या पहले इससे बेहतर था, इस सवाल पर एन. श्रीनिवासन ने कहा कि मैंने सिर्फ दिल्ली और मुंबई नहीं बल्कि देशभर के क्रिकेटर्स को खेलने का मौका दिया. यहां लोग देश के लिए हमेशा खेलने के लिए तैयार रहते हैं. भारत में काफी प्रतिभाएं हैं.
क्या श्रीनिवासन फिर से भारतीय क्रिकेट की दुनिया में लौट रहे हैं? उन्होंने कहा कि मैंने अच्छी इनिंग्स की थी. मेरा मानना है कि भारतीय क्रिकेट में अभी अच्छे लोग हैं. लेकिन इस सवाल का जवाब देना कठिन है. लेकिन हम सब यह तो जरूर कहेंगे कि क्रिकेट से भारत में पैसा आया है. इस खेल से पैसा आया.