scorecardresearch
 

मदुरै में बोले PM मोदी, कांग्रेस-DMK ने बैन किया था जलीकट्टू, ये तमिल संस्कृति के विरोधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दक्षिण तमिलनाडु के कल्चर पर पूरा देश गर्व करता है. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु के मदुरै में पीएम मोदी की रैली
  • कांग्रेस-डीएमके ने बैन किया था जलीकट्टू: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दक्षिण तमिलनाडु के कल्चर पर पूरा देश गर्व करता है. पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके-कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है, लोग मूर्ख नहीं हैं. डीएमके-कांग्रेस खुद को तमिल कल्चर का रक्षक बताते हैं, लेकिन सच्चाई इससे अलग है. यूपीए की सरकार ने ही जलीकट्टू को बैन किया था. 

Advertisement

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि 2016 में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में जलीकट्टू पर बैन लगाने की बात कही थी. लेकिन हमारी सरकार ने तमिल कल्चर का सम्मान किया और इसे जारी रहने दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-डीएमके के पास झूठ फैलाने की कला है.
 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस धरती ने महात्मा गांधी को भी प्रभावित किया और देश को कई महापुरुषों भी दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों पहले गुजरात के सौराष्ट्र से यहां पर सैकड़ों लोग आए थे, मदुरै के लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया और यहां पर जगह दी. मदुरै एक भारत-श्रेष्ठ भारत को दर्शाता है.   

पीएम मोदी ने कहा कि मदुरै के लोगों ने हमेशा ही एमजीआर का साथ दिया है, एमजीआर ने यहां से जीतकर तमिलनाडु और देश के लिए काम किया. तमिलनाडु में एनडीए सरकार की कोशिश इंफ्रास्ट्रक्चर, खेती और इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने की है. 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के बजट में मदुरै के लिए काफी कुछ दिया गया, दक्षिण तमिलनाडु में बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है. अब यहां पर ईज़ ऑफ लिविंग पर जोर दिया जा रहा है, ताकि टूरिज्म के क्षेत्र को बढ़ावा मिले. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में 16 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन दिए गए हैं. हमारी सरकार जल जीवन मिशन के जरिए हर घर पानी पहुंचाने की कोशिश में है. PM मोदी बोले कि अगले कुछ वर्षों में यहां पर टैक्सटाइल पार्क बनाए जाने हैं, जिनका रूप-रेखा बजट में तैयार की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement