scorecardresearch
 

तमिलनाडुः राहुल गांधी आज कन्याकुमारी का करेंगे दौरा, नाव रैली में लेंगे हिस्सा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दक्षिण भारत की यात्रा जारी है. वह सोमवार को तमिलनाडु के दौर पर होंगे, जहां उन्हें कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होना है. राहुल गांधी कन्याकुमारी में रहेंगे, जहां स्कूली छात्रों से रू-ब-रू होंगे. वहीं वह थेंगापट्टनम में मछुआरों की नाव रैली में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
राहुला गांधी चुनावी यात्रा पर आज कन्याकुमारी में रहेंगे (फोटो-PTI)
राहुला गांधी चुनावी यात्रा पर आज कन्याकुमारी में रहेंगे (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनावी यात्रा पर आज कन्याकुमारी में रहेंगे
  • मछुआरों की नाव रैली में राहुल लेंगे हिस्सा
  • कन्याकुमारी में स्कूली छात्रों से होंगे रू-ब-रू

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दक्षिण भारत की यात्रा जारी है. वह सोमवार को तमिलनाडु के दौर पर होंगे, जहां उन्हें कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होना है. राहुल गांधी कन्याकुमारी में रहेंगे, जहां स्कूली छात्रों से रू-ब-रू होंगे. वहीं वह थेंगापट्टनम में मछुआरों की नाव रैली में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों से मिलेंगे. कई नाकों पर उनके स्वागत का भी कार्यक्रम तय है, जहां वह लोगों को संबोधित भी करेंगे. तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी केंद्र से सत्तारूढ़ बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा रहे हैं.

राहुल गांधी रविवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 'दुर्जेय शत्रु' बताया जिन्होंने अपने विरोधियों को 'कुचल' दिया हो. साथ ही राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी पर प्रधानमंत्री के सामने 'झुकने' और 'आत्मसमर्पण' करने का आरोप लगाया. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मोदी के लिए नहीं, बल्कि राज्य के लोगों के लिए काम करते हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार का इतिहास है. मैं जानना चाहता हूं कि वह नरेंद्र मोदी के सामने तनकर क्यों खड़े नहीं होते.' राहुल गांधी 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभियान के तहत रविवार को दक्षिणी तमिलनाडु में थे. 

Advertisement

राहुल गांधी ने तिरुनेलवेली में सेंट जेवियर कॉलेज में प्रोफेसर्स के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें भरोसा है कि बीजेपी को हराने की मुहिम का लोग समर्थन करेंगे. इसी संवाद के दौरान एक प्रतिभागी ने यह जानना चाहा कि क्या राहुल गांधी को लगता है कि सत्ता में आने का इंतजार किए बिना क्या मोदी सरकार पर उनके (राहुल गांधी) अच्छे विचारों को लागू कराने के लिए दबाव बनाया जा सकता है.

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह लोगों के शक्तिशाली और मूल्यवान सपोर्ट से किया जा सकता है. बड़े सपने देखना महत्वपूर्ण है, हालांकि हो सकता है कि उनमें से कुछ साकार नहीं हों. राहुल 

गांधी ने केंद्र सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'हां, हम एक ऐसे दुर्जेय शत्रु (मोदी) से लड़ रहे हैं जो इस देश में धन को हावी कर रहा है. हम एक ऐसे शत्रु से लड़ रहे हैं जो अपने विरोधियों को कुचल रहा है.' 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमने पहले ऐसा किया है. हमने इस नए दुश्मन की तुलना में बहुत बड़े दुश्मन (अंग्रेजों) को हराया है.' राहुल गांधी ने देश के आजादी की लड़ाई को याद करते हुए कहा कि मोदी की तुलना में अंग्रेज अधिक शक्तिशाली थे. ब्रिटिश साम्राज्य की तुलना में नरेंद्र मोदी क्या हैं? कुछ भी नहीं. इस देश के लोगों ने ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंका और उसी तरह हम नरेंद्र मोदी को नागपुर (महाराष्ट्र में आरएसएस मुख्यालय) वापस भेज देंगे 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी द्रमुक की सहयोगी है और बीजेपी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ चुनाव मैदान में है. 

 

Advertisement
Advertisement