तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज एक बड़ी हलचल हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की साथी रहीं शशिकला की सोमवार को तमिलनाडु में वापसी हो गई है. करीब चार साल तक जेल में बिताने के बाद चुनाव से ठीक पहले अब शशिकला वापस आई हैं.
सोमवार सुबह कर्नाटक से शशिकला तमिलनाडु के लिए रवाना हुईं, उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे. तमिलनाडु बॉर्डर क्रॉस करने पर उनका शानदार स्वागत हुआ. यहां तमिलनाडु में शशिकला ने मंदिर का दौरा भी किया. खास बात ये रही कि जिस गाड़ी पर शशिकला सफर कर रही थीं, उसके फ्रंट पर भी जयललिता की तस्वीर चस्पा थी.
आपको बता दें कि करीब 66 करोड़ रुपये के गड़बड़ी के मामले में शशिकला पिछले चार साल से जेल में थीं. जेल में जाने से पहले शशिकला की गिनती जयललिता की सबसे करीबियों में होती थी, यही कारण था कि समर्थक उन्हें ‘चिन्नम्मा’ भी कहते हैं.
तमिलनाडु में इस साल चुनाव होने हैं, ऐसे में शशिकला की एंट्री पर नजर है. AIADMK पहले ही कह चुकी है कि शशिकला की उनकी पार्टी में जगह नहीं है और ना ही उनसे कोई संबंध है. लेकिन सोमवार को शशिकला अपनी गाड़ी में AIADMK का ही झंडा लगाकर पहुंची. शशिकला के साथ उनके भतीजे टीवी. दिनाकरण भी रहे.
अब जब तमिलनाडु में शशिकला की एंट्री फिर से हो गई है, तो हर किसी की नजर उनके अगले कदमों पर है. क्या वो फिर AIADMK में अपना दावा ठोकती हैं, या फिर चुनाव की जंग में कूदती हैं.