scorecardresearch
 

तमिलनाडु में BJP की फजीहत! कैंपेन वीडियो में कार्ति चिदंबरम की पत्नी की तस्वीर

बीजेपी की तमिलनाडु यूनिट ने पार्टी का वीडियो पोस्ट किया, जो प्रचार का हिस्सा था. लेकिन इस वीडियो में जिस महिला कलाकार को दिखाया गया वो कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम थीं. जब इस बात का खुलासा हुआ तो बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो को हटा दिया. 

Advertisement
X
बीजेपी के कैंपेन वीडियो पर हुआ बवाल
बीजेपी के कैंपेन वीडियो पर हुआ बवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु में बीजेपी के कैंपेन वीडियो पर बवाल
  • कार्ति चिदंबरम की पत्नी की तस्वीर का हुआ इस्तेमाल

तमिलनाडु में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचार के मोर्चे पर फजीहत का सामना करना पड़ा है. बीजेपी की तमिलनाडु यूनिट ने पार्टी का वीडियो पोस्ट किया, जो प्रचार का हिस्सा था. लेकिन इस वीडियो में जिस महिला कलाकार को दिखाया गया वो कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम थीं. जब इस बात का खुलासा हुआ तो बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो को हटा दिया. 

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम एक आर्टिस्ट हैं, साथ ही मेडिकल प्रोफेशनल भी हैं. 

बीजेपी ने अपने विज़न और मेनिफेस्टो को सामने रखने के लिए एक कैंपेन वीडियो निकाला, इसी वीडियो में तमिलनाडु के कल्चर का जिक्र जब हुआ तब श्रीनिधि चिदंबरम को भरतनाट्यम करते हुए दिखाया गया.

सिर्फ इतना ही नहीं, ये हिस्सा जिस गाने से इस्तेमाल हुआ था वो गाना डीएमके के प्रमुख रहे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि द्वारा लिखा गया था. ऐसे में कैंपेन का ये वीडियो बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला ही रहा. सोशल मीडिया पर बीजेपी के इस कैंपेन को जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद बीजेपी ने वीडियो ही हटा दिया. 

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी ट्विटर पर इस जानकारी को साझा किया. वहीं, तमिलनाडु कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि बीजेपी ने श्रीनिधि की तस्वीर बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल की है. कैंपेन वीडियो से सिद्ध हुआ कि बीजेपी के पास अपना कोई विज़न नहीं है. 

Advertisement

आपको बता दें कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान किया जाना है. बीजेपी इस बार भी AIADMK के साथ गठबंधन कर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में रैली को संबोधित किया था. 

 

Advertisement
Advertisement