scorecardresearch
 

तमिलनाडु चुनाव: वोटर को लुभाने के लिए कोई बना रहा डोसा, तो किसी ने PPE किट पहन किया नामांकन 

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 2021 का शोर शुरू हो चुका है. नेता वोट मांगने और वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. 

Advertisement
X
AIADMK प्रत्याशी वी पन्नीरसेल्वम डोसा बनाते हुए
AIADMK प्रत्याशी वी पन्नीरसेल्वम डोसा बनाते हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 अप्रैल को होना है मतदान
  • प्रत्याशियों ने प्रचार किया तेज 
  • हर घर तक पहुंचने की दौड़ जारी 

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें अब महज कुछ सप्ताह का समय रह गया है, जिसके चलते चुनाव प्रचार में भी तेजी आ गई है. वोटों के लिए हर घर तक नेताओं की दौड़ शुरू हो चुकी है, तो वहीं वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं. होटल में पहुंचे एक प्रत्याशी ने तो डोसा तक बना डाला.  

Advertisement

तमिलनाडु की कलासापक्कम विधानसभा क्षेत्र से AIADMK के टिकट पर मौजूदा विधायक वी पन्नीरसेल्वम फिर चुनावी मैदान में हैं. पन्नीरसेल्वम ने 14 मार्च को मतदाताओं को लुभाने के लिए अजब तरीका अपनाया. वे अपनी टीम के साथ दिन का प्रचार खत्म करने के बाद एक होटल में खाना खाने के लिए पहुंचे, लेकिन खाना खाने की जगह पन्नीरसेल्वम होटल के किचन में पहुंच गए और खाना बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने हाथों से डोसा, अंडा डोसा बनाकर अपने कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों को भी पेश किए.  

कांग्रेस प्रत्याशी दी थी शिकस्त 
कलासापक्कम विधानसभा क्षेत्र तिरुवन्नामलाई लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. 2016 विधानसभा चुनाव में पन्नीरसेल्वम ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. उन्हें यहां से 84,394 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस के जी कुमार को 57,980 वोट ही मिल पाए थे.  

Advertisement

पीपीई किट पहन पहुंचे नामांकन करने 
वहीं तमिलनाडु में ही कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से ही एक और नजारा देखने को मिला. यहां एक उम्मीदवार पूरी PPE किट में नामांकन का पर्चा भरने पहुंचे. कोरोना पर जागरूकता के लिए पुथिया थलाईमुराई मक्काल काची के उम्मीदवार अशोक कुमार जब पीपीआई किट पहनकर निकले, तो लोग उन्हें देख हैरान रह गए. 

 

Advertisement
Advertisement