तमिलनाडु में AIADMK नेता की कार से एक करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. फ्लाइंग स्क्वॉड के अधिकारियों ने पेट्टावैथालाई ब्रिज पर चेकिंग के दौरान ये कार्रवाई की. कार कथित तौर पर मुसिरी से पार्टी के मौजूदा विधायक सेल्वराज की बताई जा रही है. सेल्वराज को इस चुनाव में भी AIADMK ने इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
कार पर सवार लोगों से नोटों के बंडलों के स्रोत के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
श्रीरंगम चुनाव अधिकारी निशांत कृष्णा ने बताया कि जब्त की गई रकम के बारे में आयकर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया क्योंकि ये 50 लाख रुपये से ज्यादा की थी.
बता दें कि पिछले हफ्ते भी श्रीविल्लीपुथुर विधानसभा क्षेत्र से भी एक वाहन से 3.21 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की गई थी.
बता दें कि तमिलनाडु में एक चरण में चुनाव होगा. सभी सीटों के लिए छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां की 234 सीटों पर चुनाव होगा. तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी. सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती 2 मई को होगी.
2016 में एआईएडीएमके ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 136 सीटों पर अपना परचम फहराया था. वहीं, डीएमके 98 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की सियासत काफी बदल गई है.