प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के धारापुरम में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और डीएमके के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके ने जयललिता के साथ क्या किया था, वो ना भूलें. साथ ही पीएम मोदी ने बंगाल की उस बुजुर्ग महिला को भी याद किया, जिनका बीते दिन निधन हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-डीएमके की जोड़ी ने सिर्फ घोटाला किया है और उनका एक ही मकसद है कि महिलाओं का अपमान किया जाए. कांग्रेस-डीएमके को अपने नेताओं को समझाना चाहिए जो हर रोज महिला नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं.
पीएम मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में राज्य की पूर्व सीएम जयललिता के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया, पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके नेताओं ने विधानसभा में जयललिता के साथ क्या किया था कोई भी नहीं भूल सकता है.
Never forget 25th March 1989.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
In the Assembly of Tamil Nadu, how did DMK leaders treat Amma Jayalalithaa Ji?
DMK and Congress will not guarantee women empowerment.
In their rule, crimes against women are up.
- PM @narendramodi #TNWithPMModi
पीएम मोदी बोले कि कुछ दिन पहले ही यहां के एक नेता ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की, लेकिन डीएमके ने कुछ नहीं किया.
बंगाल की बुजुर्ग महिला को किया याद
तमिलनाडु के इस मंच से पीएम मोदी ने बंगाल की बुजुर्ग महिला शोवा मजूदमदार को भी याद किया, जिनका बीते दिन ही निधन हुआ. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ दिन पहले बंगाल में टीएमसी के गुंडों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला किया था क्योंकि वो उनकी विचारधारा से संबंध नहीं रखती. बीते दिन वो महिला हम सभी को छोड़कर चली गईं.
पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्या किसी विपक्षी पार्टी ने ऐसे कृत्यों पर सवाल किया, वो पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने अपनी हर योजना में महिलाओं के विकास को आगे रखा है, फिर चाहे शौचालय का निर्माण हो या फिर आवास योजना की चाबी महिलाओं को देना हो.