तमिलनाडु में कल यानी 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. लेकिन उससे पहले ही एक और विवाद हो गया है. कभी पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी रहीं और AIADMK से अलग होने वाली शशिकला का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. जिसको लेकर अब विवाद हो रहा है.
दरअसल, जेल में जाने से पहले शशिकला राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ उनके पोएस गार्डन आवास में रहती थीं. लेकिन अब इस घर का सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है और ये एक म्यूज़ियम बन गया है.
तर्क दिया गया है कि अब शशिकला के पास कोई पक्का एड्रेस नहीं है, ऐसे में वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है.
वोटर लिस्ट से नाम हटने के बाद शशिकला की टीम की ओर से बयान दिया गया कि ये उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. बता दें कि पोएस गार्डन तमिलनाडु की थाउसंड लाइट्स विधानसभा में आता है.
थाउसंड लाइट्स विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की खुशबू सुंदर उम्मीदवार हैं, जिनका AIADMK के साथ गठबंधन है. यही कारण है कि शशिकला की टीम द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि AIADMK ने उनके खिलाफ साजिश की है.
गौरतलब है कि शशिकला तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही जेल से बाहर आई थीं. कयास लगाए जा रहे थे कि वो बाहर आकर राजनीति ज्वाइन करेंगी. लेकिन शशिकला ने राजनीति में आने से इनकार कर दिया था.
तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है. राज्य में इस बार AIADMK और बीजेपी के गठबंधन के सामने डीएमके और कांग्रेस की जोड़ी की चुनौती है. इनके अलावा कमल हासन, टीटीवी दिनाकरण, अलागिरी समेत अन्य कई बड़े चेहरे भी सत्ता में आने की कोशिश में हैं.