scorecardresearch
 

तमिलनाडु: ओवैसी बोले- मोदी की गुलाम बनी AIADMK, बाबरी मस्जिद पर DMK को घेरा

चेन्नई में ओवैसी ने कहा कि क्या डीएमके अपने सेक्युलरिज्म की परिभाषा बता सकती है? महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना को समर्थन दे रही है तो डीएमके के हिसाब से शिवसेना सेक्यूलर है या कम्युनल?

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस और शिवसेना का भी किया जिक्र
  • DMK को बाबरी मस्जिद के बहाने घेरा

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर AIADMK और BJP के गठबंधन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके अब मैडम जयललिता की पार्टी नहीं रही है. वो बीजेपी की गुलाम हो गई है. उन्होंने कहा कि जयललिता हमेशा एआईएडीएमके को बीजेपी से दूर रखती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है.

Advertisement

चेन्नई में ओवैसी ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि हम (AIADMK) चुनाव  लड़ रहे हैं तो बीजेपी को फायदा हो रहा है. उन्होंंने कहा कि क्या डीएमके अपने सेक्युलरिज्म की परिभाषा बता सकती है? महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना को समर्थन दे रही है तो डीएमके के हिसाब से शिवसेना सेक्यूलर है या कम्युनल?

बाबरी मस्जिद के बहाने निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि उन्हें इस बात के लिए गर्व है कि शिवसेना ने बाबरी मस्जिद के लिए त्याग किया. क्या डीएमके शिवसेना से सहमत है? उन्होंने आगे कहा कि दिनाकरण साहब आप पर और मुझ पर बीजेपी की 'बी टीम' होने के आरोप लगते हैं. लेकिन डीएमके कांग्रेस के साथ है. जिसने शिवसेना को महाराष्ट्र में सरकार बनाने में मदद की.

Advertisement

उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए पलानीस्वामी ने भी डीएमके पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को यह साबित करना चाहिए कि जो जनता के लिए काम करता है. उसे सीएम जैसे  ऊंचे पद से नवाजा जाना चाहिए और डीएमके की परिवारवाद की राजनीति का सफाया करना चाहिए. अगर वो लोग सत्ता में आते हैं तो यह एक परिवार के हाथ में सत्ता देने जैसा होगा.

 

Advertisement
Advertisement