scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Polls 2021: तमिलनाडु में डीएमके+ के खाते में 175 से 195 सीटों का अनुमान, देखें बाकी पार्टियों का हाल

Exit Polls 2021: तमिलनाडु में डीएमके+ के खाते में 175 से 195 सीटों का अनुमान, देखें बाकी पार्टियों का हाल

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के अनुसार तमिलनाडु में AIDMK+ के खाते में 38 से 54 सीटें आने का अनुमान है. वहीं डीएमके+ के खाते में 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुसार एएमएमके+ के खाते में 1 से 2 और एमएनएम+ के खाते में शून्य से 2 सीटें जाने का अनुमान है. तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है. 234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा के लि‍ए 2016 में हुए चुनाव में जयललिता की अगुवाई में एआईएडीएमके ने जीत हासिल की थी. जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके मैदान में है. वीडियो में देखें तमिलनाडु एग्जिट पोल के अनुमान.

The India Today-Axis My India predicts a DMK victory in Tamil Nadu with 175-195 assembly seats, followed by the AIADMK with 38-54 seats. The poll also predicted 0-3 seats for the AMMK. As per the exit poll, the DMK's vote share stands at 48 per cent, followed by 35 per cent for the AIADMK, 3 per cent for the AMMK and 4 per cent for Kamal Haasan's MNM. Watch the video.

Advertisement
Advertisement