scorecardresearch
 
Advertisement
राज्य विवरण

तेलंगाना विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

 
Advertisement
मोहम्मद अज़हरुद्दीन-फाइल फोटो

सियासी पिच पर 'बोल्ड' हुए अजहरुद्दीन, 16 हजार वोटों से हारे चुनाव

04 दिसंबर 2023

हैदराबाद के रहने वाले अज़हरुद्दीन ने 2009 में कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से जीतकर अपनी राजनीतिक पारी की धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि, वह 2014 में राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से हार गए. वह तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. अज़हरुद्दीन को बीआरएस के मौजूदा विधायक गोपीनाथ से मुकाबला करने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा.

तेलंगाना में हार के बाद आया ओवैसी का पहला बयान, देखें क्या बोले

04 दिसंबर 2023

तेलंगााना में केसीआर के साथ AIMIM प्रमुख ओवैसी को भी अनुकूल नतीजे देखने को नहीं मिले है. हालांकि AIMIM ने पिछली बार की तरह 7 सीटें हासिल की है. लेकिन ओवैसी ने कहा है कि हम गलतियों की समीक्षा करेंगे. देखें वीडियो.

राज्यवार परिणाम

2018
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
TRS 88 9,700,948 46.9
INC 19 5,883,088 28.4
AIMIM 7 561,091 2.7
TDP 2 725,714 3.5
Others 2 2,380,788 11.5
BJP 1 1,443,799 7.0

Total 2.1cr votes were polled.

1,940 candidates contested in 119 seats.

Advertisement
बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है.

चुनाव नतीजों के बाद छिड़ गई साउथ-नॉर्थ की बहस, जानिए इसे आंकड़े कैसे झुठला रहे हैं?

04 दिसंबर 2023

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. हालांकि, कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत हासिल की है. कांग्रेस की अब तीन राज्यों में खुद की सरकार है. बाकी तीन राज्यों में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल है.

तेलंगाना में रेवंत रेड्डी या उत्तम कुमार रेड्डी जो भी मुख्यमंत्री बने, राहुल गांधी का फैसला राजनीतिक तौर पर दुरूस्त होना जरूरी है

तेलंगाना के नए CM को लेकर घमासान शुरू, राहुल गांधी की नई चुनौती उत्तम कुमार रेड्डी बनाम रेवंत रेड्डी

04 दिसंबर 2023

तेलंगाना में कांग्रेस के चुनाव जीत लेने के बाद मुख्यमंत्री पद का मसला 2018 के राजस्थान चुनाव जैसा हो गया है. कांग्रेस को भविष्य की मुसीबतों से बचाने के लिए राहुल गांधी को ये ध्यान रखना होगा कि रेवंत रेड्डी का हाल भी सचिन पायलट जैसा न होने पाये - और फिलहाल कांग्रेस नेतृत्व की सबसे बड़ी चुनौती यही है. क्योंकि, उत्तम कुमार रेड्डी ने अपना दांव चल दिया है.

तेलंगाना कांग्रेस में राहुल गांधी की नई चुनौती क्या है?

04 दिसंबर 2023

तेलंगाना में कांग्रेस को सत्ता मिली. मगर, अब राहुल गांधी की नई चुनौती तेलंगाना के युवा नेता रेवंत रेड्डी को सचिन पायलट बना दिये जाने से रोकना है. क्योंकि, तेलंगाना में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी भी मैदान में उतर आए हैं. अगर राहुल ने कड़े फैसले नहीं लिए तो तेलंगाना का हाल भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसा होगा.

बीजेपी के 21 में से 12 सांसदों ने हासिल की जीत

बीजेपी ने 21 सांसदों को दिया था टिकट, 12 को मिली जीत, केंद्रीय मंत्री कुलस्ते समेत 9 की हार

04 दिसंबर 2023

बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था. वहीं,  छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था. 

असदुद्दीन ओवैसी ने 2018 का प्रदर्शन रखा बरकरार

ओवैसी चमके... तेलंगाना में 9 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार, 77% रहा सक्सेस रेट

04 दिसंबर 2023

ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. AIMIM ने चारमीनार, बहादुरपुरा, मलकपेट, चंद्रयानगुट्टा, नामपल्ली, याकुतपुरा, कारवां सीटों पर जीत हासिल की. 2018 के चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी पर ये सीटें थीं. ओवैसी की पार्टी को राजेंद्रनगर और जुबली हिल्स सीट पर शिकस्त मिली.

Advertisement

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2023

  • विधानसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement