scorecardresearch
 

'मुझ पर 24 केस लगाए, वो मेरी छाती पर 24 मेडल हैं...', तेलंगाना में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

तेलंगाना की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा, मुझ पर 24 केस लगाए, वो मेरी छाती पर 24 मेडल हैं. राहुल ने केंद्र और राज्य सरकार को एक ही बताते हुए हमला बोला और कहा कि क्या उन्होंने KCR पर केस लगाए? नहीं, क्योंकि मोदी-KCR एक हैं. 

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, मुझ पर 24 केस लगाए, वो मेरी छाती पर 24 मेडल हैं. राहुल ने केंद्र और राज्य सरकार को एक ही बताते हुए हमला बोला और कहा कि क्या उन्होंने KCR पर केस लगाए? नहीं, क्योंकि मोदी-KCR एक हैं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी के हाथ में रिमोट कंट्रोल है. जिसमें एक बटन ED वाला है और एक CBI वाला है. मोदी बटन दबाते भी नहीं, सिर्फ रिमोट कंट्रोल दिखाते है, जैसे ही दिखाते हैं, KCR बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम इन दोनों को हराने जा रहे हैं, पहले अभी तेलंगाना में और फिर दिल्ली में.

देश की सबसे भ्रष्ट सरकार केसीआर की है- राहुल 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से कहा कि वह सबसे पुरानी पार्टी पर सवाल उठाने से पहले लोगों को बताएं कि उन्होंने तेलंगाना के लिए क्या किया है. गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि केसीआर देश में सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं और पैसा कमाने वाले सभी विभाग राव के परिवार के सदस्यों के पास हैं.

Advertisement

KCR बताएं कि उन्होंने क्या किया?

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो कांग्रेस द्वारा दी गई 6 गारंटी को पहली कैबिनेट बैठक में ही कानून बना दिया जाएगा और लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा, आज तेलंगाना में दोराला सरकार (सामंती सरकार) और प्रजाला सरकार (जनता की सरकार) के बीच लड़ाई है. आपके मुख्यमंत्री पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है. सवाल यह नहीं है कि कांग्रेस ने क्या किया है, सवाल यह है कि केसीआर ने क्या किया है.

'कांग्रेस ने हैदराबाद को बनाया IT हब'

उन्होंने आगे कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का लक्ष्य तेलंगाना में बीआरएस और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को हराना है. गांधी ने कहा कि हैदराबाद शहर, जहां से राव कथित तौर पर करोड़ों रुपये लूट रहे हैं, इसे कांग्रेस ने विकसित किया था, जिसने इसे आईटी हब में बदल दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement