scorecardresearch
 

Telangana BJP Candidate List: 'बयानवीर' राजा सिंह को गोशामहल से, 3 सांसदों पर भी दांव... तेलंगाना चुनाव के लिए बीजेपी की आ गई पहली लिस्ट

BJP candidate list for Telangana: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक राजा सिंह का निलंबन रद्द कर उन्हें गोसामहल से टिकट दिया है. इसके अलावा तीन बीजेपी सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement
X
सांसद बांदी संजय कुमार, विधायक टी राजा सिंह और एटाला राजेंदर को भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया
सांसद बांदी संजय कुमार, विधायक टी राजा सिंह और एटाला राजेंदर को भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में कुल 52 उम्मीदवार घोषित किए हैं. पार्टी ने तीन बीजेपी सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है. करीमनगर से बंदी संजय कुमार को टिकट दिया गया है. इसके अलावा एटाला राजेंदर को दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है जिसमें वह हुजूराबाद और गजवेल से चुनाव लड़ेंगे.  पार्टी ने 12 महिलाओं को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

वहीं गोशामहल से मौजूदा विधायक राजा सिंह का निलंबन रद्द कर उन्हें फिर से उसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. तेलंगाना के आईटी मंत्री और सीएम केसीआर के बेटे केटीआर के खिलाफ सिरसिला सीट से बीजेपी ने रानी रुद्रमा रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है.

तीन सांसदों पर लगाया दांव

करीमनगर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार, बोथ से सांसद सोयाम बापू और कोरुतला से सांसद अरविंद धर्मपुरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इसी तरह का प्रयोग कर कई मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुकी हैं. वहीं बीजेपी विधायक एटाला राजेंदर गजवेल सीट से सीएम केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

राजा सिंह का पोस्ट

इससे पहले बीजेपी ने आज ही अपने मौजूदा एकमात्र विधायक राजा सिंह का निलंबन रद्द कर दिया था. बाद में उन्हें गोशामहल से टिकट भी दे दिया. अपना निलंबन रद्द करने पर राजा सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, 'संगठन सर्वोपरी !!मेरा निलंबन रद्द करने पर सबसे पहले, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, संगठन सचिव श्री बीएल संतोष जी, तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किशन रेड्डी जी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. लक्ष्मण जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बंदी संजय जी एवं मुरलीधर राव जी को मेरा हार्दिक आभार.जय भाजपा, विजय भाजपा !!' 

Advertisement

तीनों दल कर चुके हैं अपने इतने उम्मीदवारों का ऐलान

आपको बता दें कि तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं. सत्ताधारी बीआरएस अभी तक अपने 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है. सीएम के चंद्रशेखर राव गजवेल और कामारेड्डी दो सीटों से चुनाव लडे़ंगे, वर्तमान में वह गजवेल से विधायक हैं. वहीं कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.

2018 में ऐसा रहा था चुनाव परिणाम

आपको बता दें कि तेलंगाना में एक ही चरण के तहत 30 नवंबर को मतदान होना है. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. सत्ताधारी तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को इस बार कांग्रेस और बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तब टीआरएस) को 88 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 19, बीजेपी को 1 और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement