कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को तेलंगाना के कोल्लापुर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में लड़ाई बीआरएस और कांग्रेस के बीच में है, जिसमें बीआरएस, भाजपा और AIMIM एक साथ काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पहले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में BRS-भाजपा को हराएगी और इसके बाद 2024 में केंद्र में भाजपा को हराएगी.
लाखों के जनसमूह के बीच राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच में लड़ाई है. एक तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनका परिवार दोराला तेलंगाना और तेलंगाना की माताएं-बहनें और बेरोजगार युवा प्रजाला तेलंगाना हैं. दोराला तेलंगाना ने जनता को सबसे बड़ा धोखा कालेश्वरम प्रोजेक्ट में दिया है. बीआरएस और भाजपा ने तेलंगाना की जनता से एक लाख करोड़ रुपए लूटे हैं. आज पुल के खंभे चूर-चूर होकर टूट रहे हैं. तेलंगाना का हर परिवार 2040 तक सिर्फ कर्ज मिटाने के लिए सालाना करीब 31,500 रुपए देगा.
'तेलंगाना का धन KCR के हाथ में जा रहा...'
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी जमीन वापस दी, जिसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने धरणी पोर्टल से चोरी कर वापस ले लिया. तेलंगाना में 20 लाख किसानों का नुकसान हुआ और फायदा एक परिवार, उनके विधायकों और मंत्रियों को हुआ. तेलंगाना की जनता का पूरा धन केसीआर परिवार के हाथ में जा रहा है.
बीआरएस और भाजपा के बीच पर्दे के पीछे चल रही एकजुटता का दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर लोकसभा में भाजपा की पूरी मदद करते हैं. विपक्ष के अधिकतर नेताओं पर ईडी, सीबीआई के केस हैं, लेकिन केसीआर पर ऐसा कोई केस नहीं है. वहीं दूसरी तरफ AIMIM भी भाजपा की मदद करती है. AIMIM हर चुनाव में भाजपा की मदद करने वाले उम्मीदवार उतारती है.
तेलंगाना की जनता को कांग्रेस की 6 गारंटी
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के लिए कांग्रेस की छह गारंटी हैं, जिन्हें कांग्रेस सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा. महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा मिलेगी. रायथु भरोसा में किसानों को हर साल 15 हजार रुपये और खेतिहर मजदूरों को 12 हजार रुपये मिलेंगे, धान पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा. गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. इंदिरा अम्मा इंदलू में घर बनाने के लिए पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. चेयुथा में वरिष्ठ नागरिकों को 4 हजार रुपये पेंशन और राजीव आरोग्यश्री में 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. युवा विकासम में छात्रों को पढ़ाई के लिए पांच लाख की मदद दी जाएगी.
तेलंगाना की जनता ने की थी इंदिरा जी की मदद
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता से उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं, परिवारिक है. आज इंदिरा गांधी जी का शहीद दिवस है. जब उनकी दादी को जरूरत थी, तब तेलंगाना की जनता ने उनकी मदद की थी, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते. इस दौरान तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिक राव ठाकरे, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता भट्टी विक्रमार्क सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.