scorecardresearch
 

'तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस एक ही पार्टी, बीजेपी जीतेगी चुनाव,' बोले प्रकाश जावड़ेकर

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं. उससे पहले हैदराबाद में इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें तेलंगाना में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने भी शिरकत की. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर.
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर.

India Today Telangana Roundtable 2023: 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिरकत की. उन्होंने कहा, केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार से तेलंगाना की जनता नाराज है और इसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा. यहां की जनता करप्शन और परिवारवाद से तंग आ गई है. पूरे राज्य में सत्ता विरोधी लहर है. यहां लोग बीजेपी को वोट देंगे और हम सरकार बनाएंगे. जावड़ेकर ने कहा, कांग्रेस ने तेलंगाना को 60 साल तक गुमराह किया है. इसलिए कांग्रेस के कोई चांस नहीं हैं. मैं यह कह सकता हूं कि बीआरएस सरकार जा रही है. कांग्रेस भी हार रही है और बीजेपी नई सरकार बनाने जा रही है. 

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा, बीजेपी चुनाव की इस लड़ाई में पहले नंबर पर है. हमारी लड़ाई दूसरे या तीसरे नंबर की नहीं है. हमारे पास योजनाएं हैं. हम बीआरएस से हटकर काम करते हैं. मोदी जी ने गरीबों से लेकर हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की हैं. कोरोना काल में विदेश तक में वैक्सीन भेजी गईं.

'बीआरएस चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाती'

उन्होंने कहा, हमने 15 लाख अनुसूचित जाति समेत मुस्लिम युवाओं को मुद्रा योजना से लाभान्वित किया है. इसमें 15 हजार से 10 लाख रुपए का लोन मिला है. जबकि बीआरएस चुनिंदा लोगों तक लाभ पहुंचाती है. मोदी सरकार जाति, धर्म देखकर काम नहीं करती है. हम हमेशा कहते हैं कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास. जनता भी इस बात को महसूस करती है.

'कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग का अपमान किया'

Advertisement

जावड़ेकर ने कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग को लेकर भी घेरा. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने यहां कभी बैकवर्ड क्लास से आने वाले चेहरे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. यहां पिछड़ा वर्ग समाज का अपमान है. इस बात से ओबीसी वर्ग भी नाराज है और कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

'जी किशन रेड्डी पर दी सफाई'

जावड़ेकर ने जी किशन रेड्डी की भूमिका को लेकर भी स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, रेड्डी का चेहरा अभी भी आगे है. विज्ञापन से लेकर अन्य जगहों पर रेड्डी का चेहरा आगे है. हालांकि, यह कोई मुद्दा नहीं है.

'कांग्रेस को वोट देने का मतलब....'

जावड़ेकर ने कहा, यहां बीआरएस और कांग्रेस एक है. यहां तक कि एआईएमआईएम भी एक ही है. इनमें कॉमन बात भी है. परिवारवाद, करप्शन और अपिजमेंट पॉलिटिक्स. इन तीनों पार्टियों में ये तीनों बातें कॉमन हैं. इतना ही नहीं, बीआरएस के लगभग 75 प्रतिशत विधायक कभी ना कभी कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं. यही हाल एमएलसी और अबेंसली काउंसिल का है. कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीआरएस को वोट देना है. 100 से ज्यादा बीआरएस के उम्मीदवारों को कई गांवों में लोग अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं. जनता को पैसे देने का लालच भी दिया जा रहा है. लेकिन बात नहीं बन रही है.

Advertisement

'भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराएंगे'

जावड़ेकर का कहना था कि बीजेपी की सरकार बनती है तो तेलंगाना में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाई जाएगी और एक्शन लिया जाएगा. करप्शन पर एक्शन होगा. तेलंगाना की पुकार- मोदी जैसी सरकार.

'जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं'

दिल्ली शराब घोटाले में सीएम केसीआर की बेटी के. कविता का नाम आने और अब तक गिरफ्तारी ना होने के सवाल पर जावड़ेकर ने कहा, मोदी सरकार में जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं. वे अपना काम करती हैं. हमारा उन पर कोई दबाव नहीं होता है. जांच के बाद कार्रवाई होती है. के. कविता से पूछताछ भी गई है. भ्रष्टाचार के जितने भी मामले हैं, सभी में एक्शन लिया जाएगा. करप्शन को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रहती है.

कुछ नेताओं के बीजेपी छोड़कर जाने पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, हर राज्य की अलग राजनीति होती है. ऐसा नहीं है कि कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement