कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. भूपालपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस तेलंगाना में जाति आधारित जनगणना करवाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर जातिगत जनगणना पर चुप्पी साध लेते हैं, लोगों को उनसे सवाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि केसीआर यह चुनाव हारने वाले हैं.
राहुल गांधी ने कहा, 'यह चुनाव दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच एक लड़ाई है. आपने एक ऐसे तेलंगाना का सपना देखा था जहां के लोग शासन करेंगे, लेकिन पिछले दस वर्षों में, आपके सीएम केसीआर ने खुद को लोगों से दूर कर लिया और केवल उनका परिवार राज्य पर शासन कर रहा है, जिससे आपका सपना चकनाचूर हो गया.'
तेलंगाना में सबसे अधिक भ्रष्टाचार
सीएम केसीआर पर तीखा हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव तेलंगाना के युवाओं और महिलाओं पर पड़ता है. बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम सरकार की मदद कर रहे हैं. ये सभी पार्टियां कांग्रेस पर हमला कर रही हैं.' राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी विपक्षी दलों की आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ मामले दर्ज कर रही है, लेकिन केसीआर के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर के खिलाफ सीबीआई और ईडी का केस न होना सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की मदद के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी क्योंकि उसके समर्थन से बीजेपी को फायदा हो रहा है.
जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया
जातीय जनगणना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा जातीय जनगणना है. यह एक एक्स-रे की तरह है जो ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों के प्रतिशत का खुलासा करता है, जिससे समान बजट आवंटन संभव हो पाता है. मैंने संसद में सवाल उठाया कि 90 कैबिनेट सचिवों में से केवल 3 ही ओबीसी क्यों हैं और बजट का केवल 5% ओबीसी को क्यों आवंटित किया जाता है.'
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के शासन में अडानी के कर्ज बड़े पैमाने पर माफ किये जा रहे हैं, जबकि गरीब किसानों और मजदूरों के कर्ज माफ नहीं किये जा रहे हैं. मैं मोदीजी और केसीआर से पूछ रहा हूं कि अगर भारत के बजट का केवल 5% हिस्सा ओबीसी के लिए तय किया जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत में केवल 5% ओबीसी मौजूद हैं?
राहुल गांधी ने कहा, 'हमने पहले ही छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में जाति जनगणना सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और सत्ता में आते ही तेलंगाना में भी ऐसा ही करेंगे. जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि केसीआर के परिवार ने तेलंगाना को कितना लूटा है. केसीआर ने दलितों को 3 एकड़ जमीन देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद इस वादे पर चुप रहे. महिलाओं के लिए, हमारी प्राथमिक योजना महालक्ष्मी होगी जो हर महीने 2500 रुपये प्रदान करेगी और रसोई गैस के लिए 500 रुपये तथा मुफ्त बस यात्रा प्रदान करेंगे.'
यहां के लोगों के साथ मेरा रिश्ता प्यार और स्नेह का
तेलंगाना के लोगों से भावात्मक अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जब पीएम मोदी और सीएम केसीआर अपने भाषण देते हैं, तो तेलंगाना के लोगों को उनसे सवाल करना चाहिए कि वे जाति जनगणना सर्वेक्षण कब कराएंगे? 2004 में, कांग्रेस ने तेलंगाना बनाने का वादा किया और हमारे वादे पूरे किये. कांग्रेस अब जाति जनगणना का वादा कर रही है और इसे पूरा करना सुनिश्चित करेगी. तेलंगाना के लोगों के साथ मेरा रिश्ता प्यार और स्नेह का है. जबकि केसीआर और मोदी आपके साथ राजनीतिक रिश्ते के लिए तेलंगाना आते हैं, आपके साथ मेरा रिश्ता प्यार और स्नेह पर आधारित है. मैं दिल्ली से सदैव आपकी सेवा में हूं और आपकी इच्छानुसार सेवा के लिए तत्पर रहूंगा.'