scorecardresearch
 

India Today Telangana Roundtable 2023: आज हैदराबाद में सजेगा इंडिया टुडे तेलंगाना राउंड टेबल का मंच, KCR-खड़गे समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' (India Today Telangana Roundtable 2023 ) चुनाव से पहले प्रदान किया जाने वाला ऐसा मंच है, जो राजनीति और समाज के लोगों के बीच ब्रिज की तरह काम करता है और जनता के सरोकार के मुद्दों की बात राजनीतिज्ञों के सामने उठाता है.

Advertisement
X
तेलंगाना सीएम केसीआर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
तेलंगाना सीएम केसीआर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

इंडिया टुडे तेलंगाना राउंड टेबल 2023 का आज हैदराबाद में आगाज होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के मंच पर पॉलिटिशियन, एक्टर्स से और स्पोर्ट्स की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. ये प्रोग्राम में शहर के ताज कृष्णा होटल में होगा. यहां इस कार्यक्रम के सारे सेशन आयोजित किए जाएंगे. सेशन की शुरुआत तेलंगाना शाइनिंग कार्यक्रम के साथ होगी. इसे सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर आयोजित किया जाएगा. इसी के साथ अन्य सेशन भी समयानुसार आयोजित होते रहेंगे.  

Advertisement

तेलंगाना के रण पर होगी बात
बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप का 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' (India Today Telangana Roundtable 2023 ) चुनाव से पहले प्रदान किया जाने वाला ऐसा मंच है, जो राजनीति और समाज के लोगों के बीच ब्रिज की तरह काम करता है और जनता के सरोकार के मुद्दों की बात राजनीतिज्ञों के सामने उठाता है. इस मंच पर विभिन्न दलों के नेताओं और आगामी चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों का जमघट लगेगा और ये जानने की भी कोशिश की जाएगी कि अबकि बार तेलंगाना के रण को लेकर उनकी क्या और कैसी तैयारी है.  

ये सेशन होंगे आयोजित

इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल-2023

सुबह 11:05 से सुबह 11:45 बजे: Telangana Shining?
वक्ता:
केटी रामा राव, कार्यकारी अध्यक्ष, भारत राष्ट्र समिति, मंत्री, नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास, उद्योग और वाणिज्य, आईटीईएंडसी, तेलंगाना सरकार
मॉडरेटर: राहुल कंवल

Advertisement

दोपहर 1:00 से दोपहर 1:30 बजे: South Still Sceptic for BJP?
वक्ता:
तेलंगाना भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, संसद सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री
मॉडरेटर: राहुल कंवल

दोपहर 01:30 से दोपहर 02:00 बजे: Third Time Lucky?
वक्ता:
 के. कविता, एमएलसी, बीआरएस 
मॉडरेटर: राजदीप सरदेसाई

ऑअपराह्न 03:00 से अपराह्न 03:30 बजे: The YSR Factor
वक्ता:
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला 
मॉडरेटर: राजदीप सरदेसाई

शाम 05:00 से 05:45 बजे: Fierce Opponent or a Trusted Ally?
वक्ता:
असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और सांसद 
मॉडरेटर: राजदीप सरदेसाई

शाम 05:45 से शाम 06:15 बजे: Will Modi Magic Work In Telangana?
वक्ता:
जी किशन रेड्डी, प्रदेश अध्यक्ष, तेलंगाना भाजपा और केंद्रीय मंत्री, एनईआर की संस्कृति, पर्यटन और विकास के लिए, भारत सरकार
मॉडरेटर: राजदीप सरदेसाई
 
शाम 06:45 से शाम 07:15 बजे: Azhar on Election Wicket 
वक्ता:
मोहम्मद अज़हरुद्दीन, अध्यक्ष, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी 
मॉडरेटर: राजदीप सरदेसाई

शाम 07:15 से रात 08:00 बजे: Telangana of My Dreams
वक्ता:
जी नवीन बाबू (नानी), अभिनेता 
मॉडरेटर: राहुल कंवल

रात 08:00 से रात 08:30 बजे: Hyderabad Hurricane All Set for a Hat-trick?
वक्ता:
के.चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री, तेलंगाना**
मॉडरेटर: राजदीप सरदेसाई

रात 08:30 से रात 09:30 बजे: The Congress’ South Storm
वक्ता:
मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस**
मॉडरेटर: राजदीप सरदेसाई/राहुल कंवल

Live TV

Advertisement
Advertisement