scorecardresearch
 

PM मोदी, अमित शाह, ED, CBI और IT... BJP के स्टार चुनाव प्रचारक: मल्लिकार्जुन खड़गे

तेलंगाना में चुनाव जीतने पर सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी में सब कुछ सोच विचार कर होता है. हमारी पार्टी का एक सिस्टम है, हम उसी हिसाब से काम करते हैं. हम पार्टी के लिए लड़ते हैं. हम विचारधारा के लिए लड़ते हैं. जो हमें कमजोर समझता है ये उसकी गलती है.

Advertisement
X
'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

India Today Telangana Roundtable 2023: 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिरकत की. चुनाव प्रचार के सवाल पर खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह ED, CBI और IT बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. हमारी पार्टी से कोई एक नेता प्रचार करने जाता है तो बीजेपी की तरफ से सभी प्रचार करते हैं.

Advertisement

खड़गे का BRS पर हमला
खड़गे ने कहा कि जनता हमारे साथ है. लोग विदेश से अपना पैसा खर्च कर हमें वोट करने आ रहे हैं. तेलंगाना में हमारे लोग BRS से ज्यादा मजबूत हैं. हमारी तुलना BRS से नहीं हो सकती है. BRS का इतिहास क्या रहा है. हमारा इतिहास उठाकर देख लीजिए. हमारे कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हैं और उन्होंने पार्टी को उठाने के लिए बहुत मेहनत की है. इसलिए हमारी तुलना BRS से नहीं हो सकती है. BRS एक पारिवारिक पार्टी है. व्यक्तिगत पार्टी है.

'हम साल में 365 दिन काम करते हैं'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे. क्योंकि हमारी पार्टी जमीन पर काम करती है. हमारी पार्टी BRS की तरह पांच साल तक सोई नहीं रहती है. हम साल में 365 दिन काम करते हैं. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह पार्टी बस चुनाव में व्यस्त रहती है. इसको जनता की चिंता नहीं रहती है. मणिपुर में कितना कुछ हो गया, लेकिन पीएम मोदी खामोश रहे. मोदी जी कभी लोगों से नहीं मिलते, BRS वाले भी नहीं मिलते. 

तेलंगाना में चुनाव जीतने पर सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी में सब कुछ सोच विचार कर होता है. हमारी पार्टी का एक सिस्टम है, हम उसी हिसाब से काम करते हैं. हम पार्टी के लिए लड़ते हैं. हम विचारधारा के लिए लड़ते हैं. जो हमें कमजोर समझता है ये उसकी गलती है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति पर केंद्रित पार्टी को जब कुछ नहीं मिलता तो वो हमारे बारे में बोलती है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सामने सीएम का चेहरा है, लेकिन तेलंगाना में क्यों नहीं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास कई चहरे हैं. समय आएगा तब हम सामने कर देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास चार सीएम हैं, तीन बैकवर्ड क्लास के हैं.

'हमारा मकसद 2024 में भाजपा को हराना है'
खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधन पांच राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं, हमने बात की है कि पांच राज्य के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हमारे गठबंधन की अगली मीटिंग होगी. पांच राज्य में हमारे लोग चुनाव लड़ रहे हैं. सीटों के बंटवारे पर हम थोड़े लेट तो हुए हैं, लेकिन हम इस पर मिल बैठकर काम कर लेंगे. हमारा मकसद 2024 में भाजपा को हराना है. खड़गे ने कहा कि KCR बीजेपी के साथ हैं. 

उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रूफ की बहुत जरूरत नहीं होती. क्योंकि नेता कई लोगों से मिलते रहते हैं. BRS के लोग शराब घोटाले में नहीं गिरफ्तार हुए, लेकिन आम आदमी के पार्टी के लोग गिरफ्तार हो रहे हैं.

Advertisement

'बीजेपी के पास वाशिंग मशीन है'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत, विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा का चुनाव आता है. भाजपा में शामिल होने के बाद लोग धुल जाते हैं. क्या बीजेपी के पास वाशिंग मशीन है जो सारे दाग उस पार्टी में जाकर धुल जाते हैं. खड़गे ने कहा कि हमारी घोषणा को भाजपा रेवड़ी कहती है, लेकिन मोदी जी पांच किलो राशन दे रहे हैं वो क्या है? बीजेपी पहले सुधार ले कि क्या बोलना चाहिए, फिर दूसरों के बारे में बोले. मोदी जी ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? अब तक नौकरी नहीं मिली. 

'एक भी दलित नहीं मिला जिसे CBI डायरेक्टर बनाया जा सके'
क्या सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पांच किलो राशन देना जारी रखेगी? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि ये योजना हमारी लाई हुई है. जनता के लिए जो अच्छा होगा हम करेंगे. मोदी जी अक्सर बैकवर्ड की बात करते हैं. वो कहते हैं कि हम बैकवर्ड से हैं. क्या मोदी को दस साल में एक भी दलित नहीं मिले जिसे CBI डायरेक्टर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर मोदी बहुत लोकप्रिय हैं तो हिमाचल में चुनाव क्यों हार गए. मोदी कर्नाटक में भी चुनाव हार गए.

Advertisement

'मुझे प्रधानमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है'
1989 के बाद से गांधी परिवार ने कोई पद अपने पास नहीं रखा. प्रधानमंत्री का पद भी उन्होंने नहीं लिया. गांधी परिवार का लक्ष्य देश का विकास करना है. बीजेपी कांग्रेस से डरती है इसलिए अक्सर रैली में हमारा नाम लेती है. खड़गे ने कहा कि पहली बार मैं अध्यक्ष बना हूं. इसलिए मैं सबसे सलाह लेता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. मैं देश के लिए लड़ रहा हूं. देश को एकजुट रखना, सबके बारे में सोचना ये हमारा पहला लक्ष्य है.

Live TV

Advertisement
Advertisement