India Today Telangana Roundtable 2023: 'इंडिया टुडे तेलंगाना राउंडटेबल 2023' कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शिरकत की. हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि एआईएमआईएम द्वारा उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता मुझे प्यार करती है और मैं चुनाव जीतूंगा. KCR से बेहतर रिश्ते के सवाल पर अजहर ने कहा कि बेशक मेरे रिश्ते उनसे अच्छे हैं. लेकिन राजनीति अलग है और किसी से दोस्ती अलग बात है. उन्होंने कहा कि मुझे लोग बहुत प्यार करते हैं. मैं जब चुनाव में जाता हूं तो जनता से कहता हूं कि मैं आपके टीम का पूर्व कप्तान हूं. लोग मुझे कहते हैं कि मैं बहुत अच्छा फील्डर था. मुझे सुनकर अच्छा लगता है. जब मैं जनता से मिलने जाता हूं तो लोग कहते हैं कि अजहर भाई आपको तो हर कोई जानता पहचानता है.
जुबली हिल्स से ही क्यों लड़ रहे चुनाव
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा ये कहना है कि अजहर क्रिकेट में हिट थे, लेकिन राजनीति में फेल हैं. इस सवाल पर अजहर ने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. ओवैसी को जो सही लगा उन्होंने कहा. जुबली हिल्स से चुनाव लड़ने के सवाल पर अजहर ने कहा कि जुबली हिल्स में विकास नहीं हुआ है. यहां के क्षेत्र के विकास के लिए मैं यहां से चुनाव लड़ रहा हूं. इस विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या, बिजली की समस्या, ड्रेनेज की समस्या सहित कही समस्याएं हैं. इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ रहा हूं.
क्रिकेट खेलना राजनीति से ज्यादा आसान था
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि राजनीति में सबका सामना करना पड़ता है. यहां कोई ब्रेट ली और उनकी तरह अन्य गेंदबाज नहीं हैं. राजनीति में मेरे आदर्श राजीव गांधी हैं. मेरे खिलाफ जो केस हुए हैं, वो मुझे परेशान करने के लिए हुए हैं, ताकि मैं अपने कदम पीछे खींच लूं. क्रिकेट खेलना राजनीति से ज्यादा आसान था. मौजूदा समय में मेरा पूरा फोकस तेलंगाना पर है. मैं राजनीति में राष्ट्रीय स्तर की सियासत में अपना भविष्य नहीं देख रहा.
विधानसभा में विकास का काम करना आसान
उत्तर प्रदेश और राजस्थान से चुनाव लड़ने के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना को चुनाव लड़ने के लिए क्यों चुना. इस सवाल के जवाब में अजहर ने कहा कि ये मेरा राज्य है और बहुत सारे लोगों ने मुझसे कहा कि आप तेलंगाना में किसी सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ते. अजहर ने कहा कि मैंने यहां अपने पार्टी के लिए और लोगों के लिए बहुत काम किया है. अजहर ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में 5 से सात विधानसभा हो जाते हैं, ऐसे में वहां पूरी तरह से ध्यान देना मुश्किल होता है. लेकिन एक विधानसभा चुनाव में किसी एक सीट से लड़ने और जीतने के बाद वहां के विकास के लिए काम करना आसान होगा.
KCR से मेरे रिश्ते अच्छे
KCR से बेहतर रिश्ते के सवाल पर अजहर ने कहा कि बेशक मेरे रिश्ते उनसे अच्छे हैं. लेकिन राजनीति अलग है और किसी से दोस्ती अलग बात है. दोनों को हम एक साथ नहीं मिला सकते हैं. KCR कहें कि अजहर कांग्रेस छोड़कर मेरे पार्टी में आ जाइए, इस सवाल पर अजहर ने कहा कि ऐसा नहीं होगा. ये क्रिकेट का बैटिंग आर्डर नहीं है.
अजहर ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की तरफ हवा चल रही है. वर्ष 2018 के चुनाव के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पूर्व क्रिकेटर ने राज्य सरकार से पूछा कि निवेश तो हो रहा है पर विकास कहीं नहीं दिख रहा.
ट्रैफिक बहुत बड़ी समस्या
ट्रैफिक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक बहुत बड़ी समस्या है. विकास नहीं हुआ है. अजहर ने कहा कि मैं रोज लगभग 10 से 12 किमी तक पैदल चलता हूं. उन्होंने कहा कि जीत मिलने पर अपने विधानसभा में ड्रेनेज की समस्या पर काम करूंगा. राशन कार्ड भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. इस पर भी काम करूंगा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ऐसे कई काम हैं जो मैं जीतने पर अपने विधानसभा के लिए करूंगा.
भारत वर्ल्ड कप जीतेगा
अजहर ने कहा कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत जीतेगा. भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग बहुत अच्छी हो रही है. भारत को निश्चित ही जीतना है. मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत इस विश्व कप को जीतने के लिए बहुत सक्षम है. मोहम्मद सिराज को चुनाव प्रचार में बुलाने पर अजहर ने कहा कि मैं चाहूंगा कि सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. और फ़िलहाल उनका ध्यान क्रिकेट पर रहे.