विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सत्ताधारी भारतीय राष्ट्रीय समिति (BRS) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने केसीआर (चंद्रशेखर राव) की सरकार और कांग्रेस को 'पिछड़ा वर्ग विरोधी' बताया.
पीएम ने आगे कहा कि दोनों पार्टियों में तीन चीजें समान हैं. इसमें वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण शामिल हैं.
प्रधानमंत्री यहां बीसी आत्मा गौरव सभा (पिछड़ा वर्ग स्वाभिमान बैठक) में हिस्सा लेने एलबी स्टेडियम पहुंचे थे. पीएम ने कहा कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता पिछड़ा वर्ग विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
पीएम ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस और BRS दोनों वंशवादी स्वभाव की हैं. ये लोग कभी पिछड़े वर्ग के नेता को तेलंगाना का सीएम नहीं बनने देंगी. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस BRS की C टीम है और दोनों का DNA एक जैसा है. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.'
पीएम मोदी ने आगे दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले का जिक्र किया. वह बोले कि इस घोटाले के तार BRS से भी जुड़े हैं. आगे भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने जनता को लूटा है, उनको सब वापस करना होगा, ये मोदी की गारंटी है.