scorecardresearch
 

'KCR सरकार तेलंगाना के लोगों की जरूरतों को पूरा करने में अक्षम', बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की प्रजला सरकार महालक्ष्मी योजना के तहत तेलंगाना की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देगी; मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा देगी; और गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराएगी. पार्टी ने रयथु भरोसा का भी वादा किया है-​ जिसके तहत किसानों को 15,000 रुपये प्रति वर्ष; और कृषि मजदूरों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेगा.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी लोगों की न्यूनतम जरूरतें पूरी करने के उद्देश्य से डिजाइन की गई हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी लोगों की न्यूनतम जरूरतें पूरी करने के उद्देश्य से डिजाइन की गई हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अब तेलंगाना सहित पूरे भारत में जन-केंद्रित शासन के युग की शुरुआत करने का समय आ गया है. उन्होंने दावा किया कि बीआरएस सरकार तेलंगाना के लोगों की जरूरतों को पूरा करने में 'अक्षम' है. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर तेलंगाना में 2020 में आत्महत्या करने वाले एक किसान परिवार के घर की अपनी हालिया यात्रा का एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो के साथ अपने पोस्ट में, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना में अपनी पार्टी की गारं​टियों पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के लोगों की न्यूनतम जरूरतें पूरी करने के लिए इन्हें डिजाइन किया गया है. 

Advertisement

मृतक किसान के परिवार से अपनी मुलाकात का वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'महात्मा गांधी ने एक बार कहा था, सबसे महत्वपूर्ण आवाज पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की होती है. कुम्मारि चंद्रैया की भी ऐसी ही एक आवाज थी. बीआरएस सरकार ने उन्हें मजबूर किया. वह तेलंगाना के एक छोटे किसान थे, जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे और कर्ज के बोझ तले दबे. उन्होंने अपने प्यारे परिवार को पीछे छोड़कर आत्महत्या कर ली. अगर उन्हें सही समय पर सरकारी सहायता दी गई होती, तो वह अब भी जीवित होते और अपने प्रियजनों के बीच होते. बीआरएस सरकार तेलंगाना के लोगों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है.'

'लोगों की न्यूनतम जरूरतें पूरी करने के लिए कांग्रेस की गारंटी'

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार तेलंगाना में बेहतर शासन देगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की गारंटी करोड़ों ऐसी आवाजों की आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है, जो पंक्ति में अंतिम पायदान पर हैं.  उन्होंने कहा, 'हमारी गारंटी तेलंगाना के लोगों की न्यूनतम जरूरतें पूरी करने के लिए डिजाइन की गई है. कुम्मारी तिरुपथम्मा ने मुझे बताया कि उनका परिवार ऋण के बोझ से जूझ रहा है. यह बहुत जल्द बदल जाएगा.

Advertisement

राहुल ने दोहराया, 'कांग्रेस की प्रजला सरकार महालक्ष्मी योजना के तहत तेलंगाना की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देगी; मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा देगी; और गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराएगी. पार्टी ने रयथु भरोसा का भी वादा किया है-​ जिसके तहत किसानों को 15,000 रुपये प्रति वर्ष; और कृषि मजदूरों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेगा.'

'तेलंगाना में KCR सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी कांग्रेस'

राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी लड़ाई सभी लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए है. अब पूरे भारत में जन-केंद्रित शासन के युग को वापस लाने का समय आ गया है.' वीडियो में, राहुल गांधी परिवार की समस्याओं को सुनते हुए दिखाई देते हैं और एक स्थानीय कांग्रेस नेता को यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी देते हैं कि परिवार की बंजर भूमि की मिट्टी का परीक्षण किया जाए और उसका स्वामित्व मृत किसान की पत्नी को हस्तांतरित किया जाए.' उन्होंने दावा किया की कांग्रेस आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में  के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार को सत्ता से बेदखल करने जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement