scorecardresearch
 

करोड़ों का सोना करते हैं दान, लेकिन खुद के पास कार नहीं... तेलंगाना के CM केसीआर के पास 26 करोड़ की संपत्ति

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को दो सीटों से नामांकन कर दिया है. उन्होंने अपनी संपत्ति घोषित की है. केसीआर के पास कुल 26 करोड़ की संपत्ति है. 17.83 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और करीब 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. केसीआर के बेटे केटीआर ने भी अपनी संपत्ति की घोषणा की है.

Advertisement
X
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने चुनाव में नामांकन कर दिया है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने चुनाव में नामांकन कर दिया है.

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं. बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने गजवेल और कामारेड्डी सीट से नामांकन किया है. केसीआर ने चुनाव आयोग को एक हलफनामा भी दिया है, जिसमें उनसे जुड़ी व्यक्तिगत जानकारियों का खुलासा किया है. करोड़ों रुपए का सोना दान करने वाले केसीआर के पास खुद की कार तक नहीं है. हलफनामे में केसीआर ने खुद को एक किसान बताया है. शैक्षणिक योग्यता बीए पास है. सीएम के खिलाफ 9 केस पेंडिंग हैं. ये सभी केस तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए थे.

Advertisement

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव में वोटिंग है. चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. राज्य में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी में चुनावी टक्कर है. बताते चलें कि तेलंगाना के सीएम केसीआर उस समय चर्चा में आए थे, जब 2017 में उन्होंने सरकारी खजाने से 5 करोड़ से ज्यादा का सोना दान किया था. इससे पहले 2016 में केसीआर ने नवरात्र उत्सव के दौरान प्रसिद्ध वारंगल मंदिर की देवी भद्रकाली को 3.7 करोड़ रुपये मूल्य के 11 किलोग्राम सोने के गहने चढ़ाए थे. उन्होंने देवी कनकदुर्गा को भी नाक की नथ चढ़ाने का फैसला किया था. इतना ही नहीं, केसीआर ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला-तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को 5 करोड़ रुपये के सोने के गहने दान किए थे. राज्य के महबुबाबाद जिले के कुरावी में वीरभद्र स्वामी मंदिर को 60,000 रुपये की 'बंगारू मीसालु' (सोने की मूंछें) भी भेंट की थीं.

Advertisement

'केसीआर के पास नहीं है कार'

चुनावी हलफनामे के अनुसार, केसीआर ने अपनी 17.83 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति  घोषित की है. केसीआर के पास कार नहीं है. उनकी पत्नी शोभा के पास कुल सात करोड़ की चल संपत्ति है. उनके हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) की चल संपत्ति कुल 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जबकि केसीआर की कुल देनदारी 17 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं, एचयूएफ की देनदारी 7.23 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एचयूएफ के नाम पर करीब 15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

'केसीआर को खेती से 1.44 करोड़ की आय '

इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार, केसीआर की कुल आय 31 मार्च, 2023 को 1.60 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. जबकि 31 मार्च 2019 को यह 1.74 करोड़ रुपये थी. 31 मार्च, 2023 तक राव की पत्नी की आय 8.68 लाख रुपये से ज्यादा थी और के चंद्रशेखर राव-एचयूएफ से 7.88 करोड़ रुपये की रिसीव/ट्रांसफर हुए हैं. 31 मार्च 2023 तक एचयूएफ के नाम पर कुल आय 34 लाख रुपये से ज्यादा थी. जबकि कृषि आय 1.44 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई. कृषि भूमि एचयूएफ के नाम पर है.

KCR

'परिवार के पास ट्रैक्टर'

केसीआर ने यह भी बताया कि उन्हें किसी भी आपराधिक अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया है. केसीआर के नाम पर कोई वाहन नहीं है. हालांकि, उनके परिवार के पास ट्रैक्टर समेत कई वाहन हैं.

Advertisement

'केटीआर के पास 6.92 करोड़ की संपत्ति'

इस बीच, राव के बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने भी अपना नामांकन दाखिल किया और हलफनामे में 6.92 करोड़ रुपये की कुल चल संपत्ति का खुलासा किया है. केसीआर की संपत्ति बढ़ गई है. 2018 मे उनके पास 3.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी. हलफनामे के मुताबिक, रामा राव की पत्नी शैलिमा के पास 26.4 करोड़ रुपये और उनकी बेटी के अलेख्या के पास 1.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.

'केटीआर के पास कार और गहने'

इसी तरह, 2018 में 1.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की तुलना में रामा राव की अचल संपत्ति 10.4 करोड़ रुपये (बाजार मूल्य) बढ़ गई. उनकी पत्नी के पास 7.42 करोड़ रुपये और बेटी के पास 46.7 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. रामाराव पर भी 67.2 लाख रुपये की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 11.2 करोड़ रुपये की देनदारी है. हलफनामे के अनुसार, रामा राव ने घोषणा की कि उनके पास एक कार और 100 ग्राम सोने के गहने हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.7 किलोग्राम सोने के गहने और हीरे हैं.

'केटीआर पर सात आपराधिक मुकदमे'

वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार आईटी रिटर्न में रामा राव की कुल वार्षिक आय 11.6 लाख रुपये थी, जबकि 31 मार्च, 2019 को आय 1.14 करोड़ रुपये थी. रामा राव पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये केस अलग तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए थे.

Advertisement

'केटीआर को एक मामले में सजा'

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत 2012 के एक मामले में दोषी ठहराया गया था. हालांकि, कोई सजा नहीं दी गई. ट्रायल कोर्ट ने अपराधियों की परिवीक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत लाभ बढ़ा दिया और सभी आरोपियों को उचित चेतावनी के बाद रिहा कर दिया था.

रामा राव ने खुद को 'राजनेता' और 'कृषक' बताया है. जबकि उनकी पत्नी का पेशा 'व्यवसाय' और 'कृषक' बताया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement