हैदराबाद में इंडिया टुडे के तेलंगाना राउंड टेबल कार्यक्रम में बोलते हुए AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव एक बड़ा गेम है, इसमें 24 घंटे एक्टिव रहना होता है. कांग्रेस नेता चुनाव से चार महीने पहले टेलर के पास जाकर बोलते हैं कि 6-8 व्हाइट शर्ट बना दो इलेक्शन आ गया.
ओवैसी ने कहा कि जब कोरोनाकाल चल रहा था कि मेरी पूरी पार्टी और सरकार पूरी तरह एक्टिव थी. हमने दो हजार ऑक्सीजन सिलेंडर बांटे थे, अस्पताल में बेड दिए. हम लगातार फील्ड में थे तब कांग्रेस कहां थी. जब चुनाव आने को होता है तो टेलर के पास जाकर कहते हैं कि 6-8 व्हाइट शर्ट बना दो, इलेक्शन आ गया.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि तेलंगाना में कांग्रेस, केसीआर की बीआरएस को टक्कर दे रही है तो इस पर ओवैसी ने कहा कि केसीआर खुद 24 घंटे वाली राजनीति करते हैं. आप 2-4 महीने पहले आकर कहेंगे कि हम हरा देंगे. ऐसा नहीं होता है. चुनाव एक बड़ा खेल है. आप चुनाव के समय आकर कहेंगे हम नेहरू के परिवार से हैं, ऐसा नहीं होता है. नेहरू वाले दिन अब चले गए.
राहुल गांधी पर ओवैसी ने क्या कहा?
वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया. UAPA एक्ट पर उसने मोदी सरकार का समर्थन किया. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या वो जनेऊधारी हैं, दलित हैं या ओबीसी हैं, कांग्रेस के लिए चिंता मत करिए. जब वो कहते हैं कि मैंने बीजेपी या बीआरएस से रुपये लिए हैं तो बिलकुल बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि मेरी अम्मी कहती थीं कि तुम हमेशा फायदा करना, नुकसान नहीं करना. अब्बू कहते थे कि मियां इसके आंख में आंसू हैं. इसको पहचानो. ये पैसों के लिए नहीं है.
अजहरुद्दीन राजनीति में फेल हो चुके: ओवैसी
वहीं क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जुबली हिल्स सीट से चुनाव लड़ने पर कहा कि मैंने तो कहा कि राहुल गांधी आएं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. हमारे क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ और अमित शाह 5-6 रैली कर चुके हैं. मेरी अजररूद्दीन से कोई दुश्मनी नहीं है. अजहरूद्दीन राजनीति में फेल हो चुके हैं. फैल्योर पॉलिटिशियन हैं. हम सभी का दायित्व है कि यहां शांति रहे.