भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वर्किंग प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने बुधवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर "उत्साहित" है और इसके लिए वह तैयार है. केटी रमा राव ने बुधवार को हैदराबाद में आयोजित, तेलंगाना राउंडटेबल-2023 में तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अगले चुनावों को लेकर नर्वस भी हैं.
राहुल गांधी के लिए कही ये बात
केटीआर ने इस खास बातचीत में इंडिया टुडे से कहा कि, उन्हें पिछले रिकॉर्ड तोड़ने का भरोसा है. केटी रामा राव ने कहा, "मुझे लगता है कि हम अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम और सफल होंगे." केटीआर ने इस बातचीत में बीजेपी पर तो निशाना साधा ही, साथ ही कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी अहम टिप्पणियां की. बल्कि एक सवाल के जवाब में तो उन्होंने राहुल गांधी को बीजेपी और पीएम मोदी का ही सबसे बड़ा एसेट बता दिया.
पीएम मोदी नहीं चाहेंगे कि केसीआर जीतेः केटी रमा राव
इसी बातचीत में एक सवाल उभरा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बीआरएस शैडो बॉक्सिंग कर रहे हैं. इसका जवाब देते हुए बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी देश में किसी तीसरे व्यक्ति को उभरते देखना चाहेंगे. वे देश को किसी और के बारे में बात नहीं करने देंगे.” यहां तक कि पीएम मोदी यह भी नहीं चाहेंगे कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव दोबारा जीतें, क्योंकि इसका असर महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी बीजेपी पर पड़ेगा."
'एनडीए एक डूबता जहाज'
केटीआर ने कहा, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आज एक डूबता हुआ जहाज है और हम उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने (अपने घोषणापत्र के माध्यम से) कई बार देश से झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि आज एनडीएम में ईडी-सीबीआई के सिवा है ही कौन?"
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कई मौजूदा उम्मीदवारों को बदलना चाहते हैं, उन्होंने सीधा और सपाट जवाब "नहीं" में दिया और कहा कि, राजनीति में वफ़ादारी नाम की भी कोई चीज होती है. 2018 में भी, मुख्यमंत्री केसीआर ने 90 प्रतिशत मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा और इस बार भी ऐसा ही क्या है. हमें उन पर विश्वास है कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
'तेलंगाना में हमने खुद को साबित किया'
केटी रामा राव ने अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, "आज हम पूरे देश में प्रति व्यक्ति के मामले में नंबर एक राज्य हैं." उन्होंने कहा, "हमारा आईटी निर्यात बढ़ा है, हमारे धान का उत्पादन बढ़ा है और हमारे ग्रीन कवर का विस्तार हुआ है." उन्होंने कहा, "हम भारत की अर्थव्यवस्था में चौथे सबसे बड़े योगदानकर्ता हैं और सबसे अधिक पंचायत पुरस्कार पाने वाले राज्य हैं."
कर्नाटक के बारे में बात करते हुए केटीआर ने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने पिछले 10 सालों में राज्य में शासन किया है, जबकि तेलंगाना में हमें दो मौके दिए गए और हमने उन्हें काफी हद तक हराया है.' भरोसा है कि हमें तीसरा मौका भी मिलेगा.
"हम लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता के लिए चुने गए हैं, राहुल गांधी और पीएम मोदी को इससे क्या समस्या हो सकती है?" बात जब वंशवाद और परिवारवाद पर हुई तो केटीआर ने कहा कि, राहुल गांधी के वंश का जिक्र किया तो वहीं, जय शाह का भी नाम लिया. बता दें कि, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.