scorecardresearch
 
Advertisement

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कैंपेंनिंग व्हीकल की रेलिंग टूटी, धड़ाम से गिरे CM केसीआर के बेटे KTR; देखें

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कैंपेंनिंग व्हीकल की रेलिंग टूटी, धड़ाम से गिरे CM केसीआर के बेटे KTR; देखें

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए नेता जमकर रोड शो और जमकर प्रचार कर रहे है. एक रोड शो के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे KTR एक हादसे का शिकार हो गए. वे चुनावी गाड़ी पर एक रोड शो कर रहे थे. तभी ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिससे KTR असंतुलित हो गए और रेलिंग टूट गई. इसके बाद वे नीचे गिर गए. देखें वीडियो.

Telangana CM KCR's son and BRS leader KTR Rao fell down from a vehicle during an election rally in Armoor, Nizamabad district. The video showed that suddenly, the driver hit the brakes, and then KTR and other leaders huddled up on a small platform erected over the bus and fell down as the railing broke.

Advertisement
Advertisement