scorecardresearch
 
Advertisement
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022)

पंचायत आजतक यूपी 2021: तिवारी के गाने, राजू के ताने, मालिनी-निरहुआ के तराने...मजेदार रहा 'पिक्चर अभी बाकी है'

राजू
  • 1/8

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी एमपी मनोज तिवारी, भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव, सिंगर मालिनी अवस्थी और यूपी फिल्म बोर्ड चीफ और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने शिरकत की. उन्होंने सेशन पिक्चर अभी बाकी है...में कई मुद्दों पर बात की. साथ ही मालिनी अवस्थी और मनोज तिवारी की सुरीली आवाज भी सुनने को मिली.

मनोज तिवारी
  • 2/8


बीजेपी एमपी मनोज तिवारी ने यहां फिल्म सिटी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'फिल्म सिटी का मुद्दा कहीं ठंडे बस्ते में नहीं है. बल्कि वो बहुत अच्छे से आगे बढ़ रहा है. जमीन पर जो सारी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने हैं वो तैयार हो रहे हैं. मैं ग्राउंड पर भी जाकर आया हूं. ये निश्चित रूप से उत्तर भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को कदम उठाने के लिए हम जैसे लाखों कलाकार उनके लिए धन्यवाद कर रहे हैं.'

निरहुआ
  • 3/8

पैन इंडिया फेस के सावल पर मनोज तिवारी ने कहा- 'हम बनारस मैं पैदा हुए, पहला क्रिकेट बंगाल में हुआ. फिर हम दिल्ली की झुग्गियों में रहने के बाद गाने के लिए संघर्ष किए. फिर हम वहीं से एक्टर बन गए और मुंबई चले गए. फिर दिल्ली आए. उत्तरप्रदेश, बिहार कैसे छूट सकता है, हम तो इसी के हैं. ' 

(फोटो में दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ)

 

Advertisement
निरहुआ
  • 4/8


वहीं भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मनोज तिवारी की तारीफ करते हुए कहा- 'जो भी इंसान गायकी से एक्टिंग में आए हैं उनके लिए ये भगवान की तरह हैं. इन्होंने ही रास्ता दिखाया. एक गायक भी हीरो बन सकता है.'
 

मालिनी
  • 5/8

जब आप काशी में बड़े लेवल पर डेवलेपमेंट की बात करते हैं तो कहीं न कहीं संगीत, कला और फिल्म के क्षेत्र में उस शहर और सम्पूर्ण उत्तर भारत में प्रयास कम किए जा रहे हैं, उसे लेकर मलाल रहता है? इस सवाल के जवाब में सिंगर मालिनी अवस्थी ने कहा- 'हर भारतीय के लिए काशी का अर्थ है बाबा विश्वनाथ जी का मंदिर. 2014 से पहले और अब में जो बदलाव हुए हैं वो अविश्वसनीय हैं.'

 

मालिनी
  • 6/8


'कलाकारों की जो आपने बात की तो हमारे पंडित राजन मिश्र जिनका कोविड से निधन हो गया. तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने बीएचयू में अस्पताल के सेंटर की जो घोषणा की वो पंडित राजन मिश्र जी के नाम पर की है. हाल पिछले डेढ़ साल में हर कलाकार के लिए मुश्किल का समय रहा है. मंच पर प्रस्तुति नहीं हो रही हैं, वो एक व्यक्तिगत हताशा हो सकती है. उत्तरप्रदेश पर मुझे बहुत अभिमान है.'

राजू
  • 7/8

वहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का मजाकिया अंदाज देखने को मिला. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि 4 साल बाद फिल्म सिटी की याद आई है सरकार को, इससे पहले कभी कोई जिक्र नहीं हुआ? इस पर राजू ने जवाब दिया.

मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, मालिनी और राजू
  • 8/8

राजू ने व्यंग करते हुए कहा- 'इसकी मांग 25 साल से चल रही थी. पहले अखिलेश जी की सरकार में ये हुआ कि पत्थर लगा, उद्घाटन वगैरह हुआ. अखिलेश जी का और मायावती जी का ये प्रोफेशनल नहीं है. फिल्मसिटी से उनका क्या संबंध. जब उनको बताया गया कि फिल्मसिटी में स्टूडियो होता है, तो उन्होंने कहा कि वो योगी जी कराएंगे. खैर, योगी जो ठान लेते हैं, वो जरूर करते हैं.'

फिल्मसिटी के बारे में राजू ने कहा- 'मेट्रो स्टेशन चिन्हित हो गए हैं. इलेक्टिक और पानी की व्यवस्था हो गई है. जेवर एयरपोर्ट से फिल्मसिटी तक ड्राइवरलेस टैक्सी बहुत जल्दी शुरू हो जाएगी. ये सिर्फ फिल्मसिटी तक नहीं, ये टूरिस्ट स्पॉट रहेगा. इस सोमवार को मुख्य मंत्री योगी जी के सामने डीपीआर प्रस्तुत किया जा रहा है. डीपीआर अप्रूव हो गया तो बिडिंग चालू हो जाएगी और एक महीने के बाद शिलन्यास कर लेंगे.'

Advertisement
Advertisement