उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, उसी तरीके से राजनैतिक पार्टियों के जुबानी हमले भी बदजुबान के रूप में सामने आते जा रहे हैं.
यह मौका था फूलन देवी की शहादत दिवस मनाने का जो निषाद समाज पार्टी मना रही थी तो पार्टी के पदाधिकारियों ने शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय जन लोक पार्टी अध्यक्ष पर जबरदस्त जुबानी हमला बोलकर हत्या कर देने की बात तक कर डाली.
फूलन देवी के शहादत दिवस कार्यक्रम में बुलंदशहर के स्याना हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक व निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल के बोल बिगड़ गये.
शिखर अग्रवाल ने शेर सिंह राणा की हत्या तक करने की बात कर डाली. शेर सिंह राणा की हत्या करने और फूलन देवी की हत्या बदला लेने के लिए कार्यकर्ताओं को उकसाया.
स्याना हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल वीडियो में कार्यकर्ताओं को उकसाते और नारे लगवाते आ रहे. कार्यकर्ताओं को शेर सिंह की हत्या और उसकी गर्दन उतारने के लिए उकसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के अध्यक्ष पद पर है. दस्यु सुंदरी कहे जाने वाली फूलन देवी की हत्या का आरोप भी उन पर है.
शिखर अग्रवाल ने कार्यक्रम में विघ्न डालने वाले को खुली धमकी दी और सरकार आने पर जेल भेजने की बात कही. शिखर अग्रवाल ने सरकार से फूलन देवी को भारत रत्न देने की मांग की. दरअसल, निषाद पार्टी ने बुलंदशहर के शिकारपुर में कार्यकर्ताओं के साथ फूलन देवी का शहीदी दिवस का कार्यक्रम मनाया.