scorecardresearch
 

UP Election: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी 40% महिलाओं को टिकट, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

वाल्मीकि समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सिकंदर वाल्मीकि को कांग्रेस ने आगरा कैंट सीट पर प्रत्याशी बनाया है.किसान आंदोलन में सक्रिय रही पूनम पंडित स्याना भी कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गईं हैं. बड़ौत से राहुल कश्यप कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूनम पंडित को कांग्रेस ने दिया टिकट
  • स्याना विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए आज दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें भी 40 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. इस सूची में भी न्याय के लिए संघर्ष करने वालों को जगह मिली है.

Advertisement

वाल्मीकि समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सिकंदर वाल्मीकि को कांग्रेस ने आगरा कैंट सीट पर प्रत्याशी बनाया है. सिकंदर वाल्मीकि ने वाल्मीकि समाज पर भाजपा सरकार के अत्याचार के ख़िलाफ़ लगातार संघर्ष किया. वे जल निगम में सरकारी कर्मचारी थे लेकिन अपने समाज के अधिकारों की लड़ाई के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. नौकरी करते समय जब उन्होंने हाथरस की बलात्कार पीड़िता के न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला था, तब उनको सस्पेंड कर दिया गया था. भाजपा सरकार की पुलिस द्वारा हिरासत में अरुण वाल्मीकि की हत्या के बाद, सिकंदर वाल्मीकि ने बढ़-चढ़कर न्याय की आवाज़ उठाई थी. 

 कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को कांग्रेस पार्टी ने साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है. ग़ौरतलब है कि राजीव त्यागी की एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी. संगीता त्यागी जी ने टीवी चैनलों में नफ़रत के तत्वों से भरी बहस को इसका ज़िम्मेदार बताया था और वे टीवी चैनलों में हेट स्पीच को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी गई थीं.

Advertisement

किसान आंदोलन में सक्रिय रही पूनम पंडित स्याना भी कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गईं हैं. पूनम पंडित ने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और किसान आंदोलन की मुखर आवाज़ बनीं. पूनम ने महिलाओं के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया.

टुक्की मल खटिक को कांग्रेस पार्टी ने ख़ुर्जा से उम्मीदवार बनाया है. टुक्की मल खटिक सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं. कोरोना के समय उन्होंने लगातार सड़क पर जा रहे श्रमिकों को भोजन- पानी उपलब्ध करवाया और हज़ारों जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाया. टुक्की मल खटिक कांग्रेस की युवा आवाज़ हैं और बुलन्दशहर के ज़िला अध्यक्ष भी रहे. बड़ोत से राहुल कश्यप कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. राहुल कश्यप कहार समाज से आते हैं और अपने समाज के अधिकारों के लिए लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं. उन्होंने ज़िला पंचायत चुनाव लड़कर क्षेत्र में अपनी आवाज़ की धाक स्थापित की थी.

 

Advertisement
Advertisement