scorecardresearch
 

UP Election: 5वें चरण में 61 सीटों पर 57.32% मतदान, 2017 की तुलना में कम हुई वोटिंग

UP Election: 5वें चरण की 61 सीटों के साथ अब तक 403 में से 292 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. आखिरी के दो चरणों के लिए 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 57% से ज्यादा वोट पड़े.

Advertisement
X
5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर हुआ मतदान
5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर हुआ मतदान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर हुआ मतदान
  • 5वें चरण में 57.32 मतदान हुआ

उत्तर प्रदेश में रविवार को विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान हुआ. इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 57% से ज्यादा वोट पड़े. चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 5वें चरण में 57.32 मतदान हुआ. हालांकि, फाइनल आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे. 2017 विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 58.24% मतदान हुआ था. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि प्रतापगढ़ की कुंडा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है. सपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस हमले में यादव को भी चोटें आई हैं. इस मामले में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की है. 
 
5वें चरण के लिए 692 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चरण में 2.24 करोड़ वोटर थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, अमेठी में 55.86%, अयोध्या में 58.01%, बहराइच में 57.07%, बाराबंकी में 54.65% चित्रकूट में 61.34% और गोंडा में 56.03% मतदान हुआ. कौशांबी में  59.56%, प्रतापगढ़ में 52.65%, प्रयागराज में 53.77%, रायबरेली में 56.60%, श्रावस्ती में 57.24% और सुल्तानपुर में 56.42% वोटिंग हुई. 
 
292 सीटों पर हुई वोटिंग

5वें चरण की 61 सीटों के साथ अब तक 403 में से 292 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. आखिरी के दो चरणों के लिए 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. इस चरण में बड़े चेहरों की बात करें तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ अपना दल (कामेरवादी) की पल्लवी पटेल मैदान में हैं. 
 
इसके अलावा योगी सरकार के कुछ मंत्री भी इसी चरण में चुनाव मैदान हैं. सिदार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद वेस्ट, राजेंद्र सिंह पट्टी, नंद गोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद दक्षिण और रामापति शास्त्री मनकापुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा रघुराज प्रताप सिंह (राजा भइया) कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं. वे इस सीट से 1993 से विधायक हैं. उनके पुराने सहयोगी गुलशन यादव सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सीट से चुनाव मैदान में हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement