scorecardresearch
 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ लंबित हैं 7 आपराधिक मामले, 1.29 करोड़ की संपत्ति के मालिक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से नामांकन भरा. साथ ही, उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया. उनके पास 1.29 करोड़ की संपत्ति है. उनपर 7 लंबित आपराधिक मामले भी हैं.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से नामांकन भरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से नामांकन भरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी राजकुमारी देवी के नाम 23.76 लाख की संपत्ति
  • 5.16 करोड़ कीमत की कृषि व गैर कृषि भूमि और मकान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू सीट से नामांकन भरा. अपने नामांकन पत्र में केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया. उन्होंने हलफनामे में 1.29 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है.  हलफनामे में दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में केशव प्रसाद मौर्य ने 5.16 करोड़ कीमत की कृषि व गैर कृषि भूमि और मकान के बारे में बताया है. 

Advertisement

संपत्ति के ब्यौरे में बताया गया है कि उनकी पत्नी राजकुमारी देवी के नाम 23.76 लाख की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 1.37 करोड़ की जमीन भी है. उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि उनपर वित्तीय बैंक और अन्य संस्थाओं से 95.77 लाख का कर्ज भी है. 

मौर्य ने अपने हलफनामे में संपत्ति के अलावा, मुकदमे का विवरण भी दिया है. केशव प्रसाद मौर्य पर 7 लंबित आपराधिक मामले हैं, जिनकी घोषणा उन्होंने अपने हलफनामे में की है. हलफनामे में बताया गया है कि किसी भी मामले में उनपर दोष साबित नहीं हुआ है.

नामांकन भरे जाने के दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहीं. इस सीट से सपा ने अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को टिकट दिया है.  


 

Advertisement
Advertisement