उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज तक के खास कार्यक्रम पंचायत आजतक 2021 में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने योगी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी हर दिन विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.
पिछले चुनाव में 70 लाख रोजगार के वादे पर जब कार्यक्रम के दौरान यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया तो स्वतंत्र देव सिंह ने आकंड़े गिनाते हुए कहा, बिना किसी भ्रष्टाचार के 4 लाख 25 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. उन्होंने बताया, '3 लाख से अधिक युवाओं को संविदा पर नौकरी, 42 लाख छोटे-बड़े उद्योगों को कर्ज दिया गया है जिससे करीब 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है.'
आकंड़ों की पूरी फेहरिस्त सामने रखते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत करीब 25 लाख लोगों को रोजगार, मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग, एक लाख 38 हजार से ज्यादा स्कूलों का कायाकल्प, पिछड़ी जाति के 46 हजार छात्र-छात्राओं को 14 हजार करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है. उन्होंने कहा, पहली पर ईमानदारी से सारा पैसा उनके अकाउंट में पहुंच रहा है और उसमें एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए किए गए फैसलों की भी जानकारी दी. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब नौकरियों में कहीं से कोई स्पेशल लिस्ट नहीं आती है.
योगी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश बिजली कनेक्शन में नंबर एक, प्रधानमंत्री आवास योजना में नंबर एक, निशुल्क गैस योजना में नंबर एक, शौचालय निर्माण में नंबर एक है. उन्होंने कहा इतना ही नहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक लाख 52 हजार बेटियों का विवाह करवाया गया है.
डबल इंजन की सरकार के सवाल पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र में मोदी जी और यूपी में योगी जैसी सरकार कहां मिलेगी जहां बिना भ्रष्टाचर के सिर्फ विकास करना मकसद है.
ये भी पढ़ें: