उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने गौतमबुद्धनगर की तीनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. AAP की ओर से नोएडा सीट से पंकज अवाना, दादरी से संजय चेंची और जेवर विधानसभा सीट से पूनम सिंह मैदान में होंगी.
संजय सिंह ने संभाला हुआ है मोर्चा
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी की ओर से संजय सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ है और लगातार प्रदेश की योगी सरकार पर हमले बोल रहे हैं.
बीते दिनों अयोध्या में आयोजित पंचायत आजतक कार्यक्रम में शामिल होते हुए संजय सिंह ने चुनाव से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे. साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से यूपी के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर भी बात की थी.
यूपी में फ्री बिजली का वादा
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यूपी में फ्री बिजली का वादा किया है. पार्टी ने कहा कहा था कि सरकार बनने पर 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. अरविंद केजरीवाल इससे पहले पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में भी फ्री बिजली का वादा कर चुके हैं. अगले साल इन सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.