scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: आजम खान के बेटे का तंज- यूनिवर्सिटी बनाने वाला जेल में, किसानों को कुचलने वाला बाहर

UP Elections: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों को कुचलने वाला जेल से बाहर है और यूनिवर्सिटी बनाने वाला जेल के अंदर.

Advertisement
X
अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से उम्मीदवार हैं
अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से उम्मीदवार हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामपुर की स्वार सीट से चुनाव लड़ रहे अब्दुल्ला खान
  • स्वार टांडा सीट पर अब्दुल्ला का मुकाबला हैदर अली खान से है

उत्तर प्रदेश के दूसरे दौर के चुनाव में रामपुर (Rampur vidhan sabha election 2022) पर सबकी नजर है. जहां से आजम खान (Azam khan) जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनके बेटे अब्दुल्ला खान (Abdullah Azam Khan) स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने दोनों सीटों पर जीत का दम भरा. अब्दुल्ला खान ने बीजेपी पर हमला भी बोला और कहा कि वोटिंग से जनता जवाब दे रही है, जो 10 मार्च को सामने आएगा.

Advertisement

आजतक से बातचीत में अब्दुल्ला से पूछा गया कि वह 23 महीने बाद जेल से बाहर आए, लेकिन पिता आजम खान अभी भी जेल में हैं, तो क्या लोगों की सहानुभूति उनको मिलेगी? इसपर आजम खान ने कहा कि यूनिवर्सिटी बनाने वाला शख्स भेंस चोरी, बकरी चोरी के मुकदमों में दो साल से जेल में बंद है, वहीं चार किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल देने वाले लोग चार महीने में ही बेल पर जेल से बाहर आ गए हैं. यहां अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी कांड का जिक्र किया, जिसमें किसानों पर कार चढ़ाने के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पिछले दिनों ही जमानत मिली है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को जमानत मिलने के बाद से ही मामला गर्माया हुआ है.

यह भी पढ़ें - हिजाब विवाद: मुनव्वर राणा की बेटीं बोलीं- CM योगी भगवा पहनते हैं, हम हिजाब करते हैं, उन्हें क्या दिक्कत?

Advertisement

9 बार सांसद और विधायक बनने के बाद आजम खान आज जेल में हैं. तो क्या यह चुनाव पिछले चुनावों से अलग है? इसपर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जनता उनको पहले से ज्यादा समर्थन कर रही है. वह बोले कि लोग पहले से अपने मुद्दों को लेकर जागरूक हैं.

10 मार्च को बीजेपी देखेगी प्रतिक्रिया - अब्दुल्ला खान

रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि आजम खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.

 

Advertisement
Advertisement