यूपी चुनाव में दल बदल का खेल जारी है. अब धौरहरा से बीजेपी विधायक रहे बाला प्रसाद अवस्थी महज 17 दिनों के भीतर सपा छोड़कर एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
अवस्थी ने 13 जनवरी को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. उनके साथ ही सपा सरकार में मंत्री रह चुके शिव कुमार बेरिया ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
लखीमपुर के धौरहरा सीट से बाला प्रसाद अवस्थी साल 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. वो इसी साल 13 जनवरी को बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी के साइकिल पर सवार हो गए थे. बीजेपी के ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में उन्होंने फिर से बीजेपी की सदस्यता ली.
आखिर 18 दिनों में ही उनका समाजवादी पार्टी से मोहभंग क्यों हो गया? इस सवाल के जवाब में बाला प्रसाद अवस्थी ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ साजिश की थी. वो साज़िश करने वालों की बातों में आ गए और पार्टी छोड़ दी! बाला प्रसाद अवस्थी का कहना है कि जब उनको अपनी गलती समझ में आयी तो दोबारा बीजेपी में वापस आ गए.
बीजेपी में दोबारा वापसी करने के बाद विधायक अवस्थी ने कहा कि मेरी शान और पहचान बीजेपी से शुरू हुई थी, मुझे लगा कि राष्ट्रहित में मिशन 2022 के तहत अपने परिवार के साथ जाना चाहिए और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए इसलिए फिर से अपने दल में लौट आया हूं.
ये भी पढ़ें: