scorecardresearch
 

UP Election को लेकर BJP की अहम बैठक आज, पहले चरण के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

बैठक लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में होगी. इस बैठक में BJP की 24 सदस्यीय चुनाव समिति शामिल होगी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में 403 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव
  • यहां 10 फरवरी से 7 मार्च तक होगा मतदान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) का बिगुल बज गया. 403 विधानसभा सीटों वाली यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होना है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. इससे पहले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने सोमवार को अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में पहले फेज के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा होगी. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह बैठक लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में होगी. इस बैठक में BJP की 24 सदस्यीय चुनाव समिति शामिल होगी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने पर चर्चा होगी. 

बैठक में ये नेता भी होंगे शामिल

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी नेता राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज और संजीव चौरसिया शामिल होंगे.

यूपी में 7 चरणों में चुनाव

यूपी में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होनी है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. इसी दिन, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के नतीजे आएंगे. 

Advertisement

2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बंपर बहुमत के दम पर सरकार बनाई थी. तब यहां 403 सीटों में से बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. 2012 से लेकर 17 तक सत्ता में रहने वाली सपा मात्र 47 सीटों पर आकर सिमट गई थी. इस चुनाव में बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 और अन्य को 5 सीटें मिली थी. यहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी.

 

Advertisement
Advertisement